राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा संपन्न* *बढ़ चढ़ कर बच्चो ने लिया हिस्सा narmadatimes.in

 *राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा संपन्न*

*बढ़ चढ़ कर बच्चो ने लिया हिस्सा 





संतोष चौरसिया 


अनूपपुर /जमुना कोतमा बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तथा अच्छे छात्रों को शिक्षा में अधिक सहयोग के उद्देश्य से राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की जा रही है हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2023 में 24 सितंबर 2023 दिन रविवार को अनूपपुर विकासखंड के दो परीक्षा केंद्र शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरा में परीक्षा आयोजित की गई उक्त परीक्षा जनपद शिक्षा केंद्र अनूपपुर के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है जनपद शिक्षा केंद्र समन्वयक जगदीश सिंह व  NTSC/n m m s विकासखंड प्रभारी महेंद्र दास चौधरी ने जानकारी दी कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष उपस्थिति में काफी प्रगति हुई है परीक्षा केंद्र बदरा में 391 पंजीकृत छात्रों में 384 व जमुना कॉलरी में 405 छात्रों में 386 छात्रों की सराहनीय उपस्थिति है अर्थात इस वर्ष छात्रों की उपस्थिति 96.73 प्रतिशत है परीक्षा व्यवस्था संचालन में संकुल  लामा टोला से उपेंद्र कुमार मिश्रा माध्यमिक शिक्षा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोड़री ने जानकारी दी कि छात्रों को उठने बैठने पेयजल व्यवस्था आदि की व्यवस्था संबंधित प्राचार्य से मिलकर दुरुस्त की गई थी ज्ञातव्य है  की अनूपपुर जिले के कलेक्टर महोदय  आशीष वशिष्ठ  इस परीक्षा को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहे थे एवं सभी कर्मचारियों को बेहतरीन परीक्षा संचालन के निर्देश दिए थे जिसके तहत यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और अच्छे बच्चों का शिक्षा के प्रति रुझान बड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget