तुलसी महाविद्यालय में ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ हुआ


 

   अनूपपुर । 21 अगस्त 2025  पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा के अंतर्गत ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने किया। यह कोर्स 30 दिवसीय एवं 60 घण्टे का होगा, जो 21 अगस्त से 25 सितंबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम के नोडल प्रो. विनोद कुमार कोल ने बताया कि, प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी गई है और सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। 

       प्राचार्य डॉ. सक्सेना के कहां कि यह अवसर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ व्यवसायिक दक्षता प्रदान करेगा और उन्हें रोजगार और स्व-रोजगार के लिए तैयार करेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने किया और आभार डॉ. सूरज पारवानी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. नंदलाल गुप्ता, प्रो.ऋषिकेश चंद्रवंशी , श्रीमती रजनी और  राजेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में शेर सिंह और दुकालु  बैगा ने विशेष सहयोग दिया।

 रसायन शास्त्र विभाग के प्रयोगशाला का किया गया भ्रमण 


अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्रोफेसर अनिल सक्सेना प्राचार्य की विशेष अनुमति से डिस्टेन्स / इंटर्नशिप संबंधित कार्य हेतु दिनांक 20 अगस्त 2025 को शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ के बीएससी चतुर्थ वर्ष रसायन विज्ञान विद्यार्थियों को  रसायन शास्त्र प्रयोगशाला में उपस्थित उपकरणों, प्रयोगशाला सामग्री जैसे डबल बीम स्पेक्ट्रोफोटो मीटर, सोडियम पोटेशियम मेटल एनालिसिस, पीएच मीटर, टर्बाडिटी  मीटर, डबल डिस्टिलेशन प्लांट,  केमिकल्स, सामग्री आदि की जानकारी देने के साथ-साथ आसुत जल निर्माण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें  ऋषिकेश चंद्रवंशी, सहायक प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष, रसायन शास्त्र विभाग और विद्यार्थियों के साथ पुष्पराजगढ़ से उपस्थित हुए गाइड डॉ. धर्मेंद्र कुमार सतनामी सहायक प्राध्यापक (रसायन शास्त्र) ने विशेष रूप से मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्रदान किया l डॉ. बृजेंद्र सिंह और डॉ. नंदलाल गुप्ता अतिथि विद्वान रसायन शास्त्र ने विद्यार्थियों को रासायनिक विश्लेषण, एवं प्रायोगिक कार्यों संबंधित जानकारी दिए ।

 नवागत अपर कलेक्टर  नीलाम्बर मिश्रा ने पद भार संभाला 


 

अनूपपुर  । 21 अगस्त 2025 राज्य प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी  नीलाम्बर मिश्रा ने अपर कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। नवागत अपर कलेक्टर  नीलाम्बर मिश्रा पन्ना जिला से स्थानांतरित होकर अनूपपुर जिला आए हैं। इसके पूर्व उन्होंने सतना, उमरिया, सीधी जिलों में प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन किया है।


 कार्यालय जिला लोक अभियोजक/शासकीय अभिभाषक अनूपपुर जिला अनूपपुर म.प्र.

          पीडिता को काम के बहाने बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी मो. जाहिद खान निवासी गोविंदा कालरी कोतमा की जमानत निरस्त 

   अनूपपुर । लोक अभियोजक  पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि पीड़िता अपनी सहेली के साथ रेल्वे स्टेशन के पास गयी थी जहां पर उसके जान पहचान का आरोपी मिला और उसको काम दिलवाने के बहाने अपने साथ  में ले कर गया जहां पर आरोपी ने पीड़िता को नर्सरी में रखा और उसके साथ जबरजस्ती उसकी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार किया और किसी को न बताने की धमकी दिया । आरोपी बलात्कार करने के बाद वहां से भाग गया । पीड़िता लौटकर आयी और घटना के बारे में अपने परिजनों को सूचना दी । 

फरियादी की शिकायत के आधार पर थाना कोतमा में अपराध दर्ज किया गया। थाना कोतमा द्वारा आरोपी मो. जाहिद खान को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया। मामले में आरोपी मो. जाहिद खान की ओर से माननीय सत्र न्यायाधीश  नरेन्द्र पटेल के न्यायालय में जमानत पर छोड़े़ जाने हेतु याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए और शासन की और पैरवी कर रहे लोक अभियोजक  पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस एवं मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया गया।


                                              द्वारा

                                          पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा 

                                       लोक अभियोजक अनूपपुर

 राष्ट्रपति  वीरता, विशिष्ट सेवा एवं सराहनीय  सेवा पदक से सम्मानित हुए अनूपपुर एस पी मोती उर रहमान जी 


अनूपपुर । राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन, भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में मध्यप्रदेश पुलिस के उन अधिकारी-कर्मचारियों का जिसमें अनूपपुर एसपी मोती उर रहमान जी का भी अभिनंदन किया, जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता, विशिष्ट सेवा एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल ने इन सभी जांबाज़ और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रशंसा-पत्र प्रदान कर उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

 पटेल जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था की स्थापना और आपदा की घड़ी में राहत कार्यों में पुलिस बल की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि इन पदकों के माध्यम से उन अदम्य साहस, अनुकरणीय निष्ठा और सेवाभाव को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है, जो हमारे पुलिस बल की पहचान हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश पुलिस की प्रतिबद्धता ने न केवल राज्य बल्कि सम्पूर्ण देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

समारोह में राज्यपाल ने यह भी कहा कि ऐसे अवसर हमें उन असंख्य प्रयासों की याद दिलाते हैं जो पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में प्रतिदिन करते हैं — चाहे वह अपराध नियंत्रण हो, यातायात प्रबंधन, आपदा में सहायता, या फिर सामुदायिक संवाद की पहल। उन्होंने सभी पदक प्राप्त अधिकारियों को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मियों के परिजन भी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम में राजभवन का वातावरण गर्व, अनुशासन और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा।

अनूपपुर एसपी मोती उर रहमान जी का सम्मान होने से पूरा जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।


 राष्ट्रपति करेंगी विंग कमांडर दीपक उपाध्याय को उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित

अनूपपुर में हुई है दीपक की प्रारंभिक शिक्षा - जिले का बढ़ा गौरव

अनूपपुर /  अनूपपुर के लिये आज गौरव का दिन है।  दीपक उपाध्याय,  विंग कमांडर एयर फोर्स को आज राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। दीपक की प्रारंभिक शिक्षा अनूपपुर में हुई है। भारत दूर संचार विभाग में एजीएम के पद पर कार्यरत अनूपपुर निवासी उमेश नाथ मिश्र और कांसा विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ब्रजेश नाथ मिश्र के वो भांजे हैं। 

दीपक उपाध्याय पिता रविन्द्र उपाध्याय माता शोभना उपाध्याय मिश्रा परिवार के साथ अनूपपुर में रहते थें। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नेहरू बाल निकेतन में कक्षा दूसरी से पांचवी तक पूरी हुई ।

राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु द्वारा उन्हें आज उत्कृष्ट सेवाओं के लिये अवॉर्ड से  सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि से मिश्र परिवार के साथ समूचा अनूपपुर जिला गौरवान्वित हुआ है। सभी शुभचिंतकों , परिवारजनों के साथ गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं । मिश्रा परिवार ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा है कि इस उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित होने का अवसार प्रदान किया है।

हमें दीपक पर गर्व है । ऐसे ही हमें और देश को सदैव गौरवान्वित होने के बहुत  अवसर प्रदान करें ।

 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजन किया गया 



अनूपपुर । 16 अगस्त 2025  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्राचार्य डॉक्टर अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमेश बांटे उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जे.के. संत ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों द्वारा  भजन एवं श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर भाषण प्रस्तुत किया गया ।

डॉ नीरज श्रीवास्तव ने अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए श्रीमद्भगवत गीता को विश्व का मानवीय आध्यात्मिक ग्रंथ निरूपित किया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण की अमृत वाणी निष्काम भाव पूर्वक अपने कर्तव्य का तत्परता से पालन करने एवं कर्म बंधन से छुटने के उपाय के साथ-साथ श्रीमद् भागवत गीता को सभी वेदों का सार बतलाया ।

मुख्य अतिथि डॉ. रमेश वाटे ने अपने उद्बोधन में कहा, "कृष्ण केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाले युग पुरुष हैं। उनका जीवन हमें धर्म, कर्म और ज्ञान का संतुलन सिखाता है।"

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ. जे.के. संत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का माध्यम हैं, बल्कि छात्रों में नैतिक मूल्यों के विकास में भी सहायक होते हैं।"

कार्यक्रम मे सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन प्रभारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ डॉ. हीरा सिंह गोंड के द्वारा जिस तरह कृष्ण भगवान मथुरा एवं वृंदावन को पवित्र किया इसी तरह हमारे हृदय, हमारे समाज, संस्कृति और भारत देश को प्रेम और करुणा से आलोकित कर दें।

अंत में धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


























 शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई का भव्य रीयूनियन कार्यक्रम सम्पन्न – भावनाओं का ऐतिहासिक संगम

अनूपपुर । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 का पावन दिन, शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चचाई के लिए इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अंकित हो गया। इस दिन विद्यालय के भूतपूर्व छात्र–छात्राओं का बहुप्रतीक्षित रीयूनियन कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामई वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सुबह विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या श्रीमती फानुस जमाल खां द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके उपरांत शिक्षक अभय मिश्रा जी, सलमा बेगम द्वारा पूर्व शिक्षकों एवं वर्तमान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। छात्र–छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए डीजे की धुन पर प्रभात फेरी निकाली, जिससे पूरा कॉलोनी "भारत माता की जय" और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा।

*शाम का भावनात्मक मिलन समारोह*

शाम 6 बजे एम.पी.ई.बी. हॉस्टल परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम ने मानो विद्यालय के सुनहरे इतिहास को पुनर्जीवित कर दिया। ढोल–नगाड़ों और देशभक्ति नारों के बीच पूर्व शिक्षक- वेद व्यास दवे जी, राम नारायण द्विवेदी जी, मोहम्मद इश्तियाक खां जी , श्रीमती विमला दीक्षित , गंगा सिंह सेंगर जी, राम करन गुप्ता जी, श्रीमती शोभना अर्गल खरे, यू के बघेल जी, तेजभान सिंह जी, आशीष तिवारी जी, एन पी गुप्ता जी का स्वागत आरती-वंदन और पुष्प वर्षा से किया गया।

मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद छात्रों ने तिलक वंदन कर, शाल-श्रीफल भेंट कर और चरण-स्पर्श कर अपने गुरुजनों का अभिनंदन किया।

*कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था

* नारायण सिंह थापा जी, अवधेश विश्वकर्मा जी, ओम प्रकाश यादव जी पूर्व छात्रों का सम्मान जो आज देश की सेवा में सैनिक बलों में कार्यरत हैं। उन्हें भी शाल-श्रीफल भेंट कर गौरव के साथ सम्मानित किया गया। पूरा सभागार "वंदे मातरम्" और "जय हिंद" के नारों से गूंज उठा।

*रीयूनियन पत्रिका का विमोचन एवं शिक्षकों का आशीर्वचन*

इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों द्वारा रीयूनियन स्मृति पत्रिका का विमोचन किया गया। अपने आशीर्वचन में *गुरुजनों ने भावुक होते हुए कहा –*

"हमने ऐसा कौन सा पुण्य किया था कि आज हमें देश-विदेश में बसे अपने शिष्यों का यह स्नेह और सम्मान प्राप्त हो रहा है। यह क्षण हमारे लिए अमूल्य और अविस्मरणीय है।"

उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

*कविता, स्मृतियां और नर्मदा दर्शन*

पूर्व छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों और कविताओं के माध्यम से विद्यालय की स्मृतियों को ताजा किया। किसी ने अपनी जन्मस्थली का परिचय दिया तो किसी ने बचपन के दिनों और शिक्षा के मूल्य को शब्दों में पिरोया।

कार्यक्रम के बाद 17 अगस्त 2025 को सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का अमरकंटक में मां नर्मदा दर्शन हेतु भ्रमण आयोजित किया गया, जहां प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कर कार्यक्रम को और भी भव्यता मिली।

*इतिहास का महाकुंभ*

यह रीयूनियन केवल एक मिलन समारोह नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संगम सिद्ध हुआ। सादगी, आत्मीयता और सम्मान का यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गया।

*सभी ने एक स्वर में कहा –*

"जो पौधा कभी विद्यालय में लगाया गया था, वह आज 50–60 वर्षों में एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है, जिसकी छाया का लाभ आज पूरा देश और विदेश उठा रहा है।"

👉 *यह रीयूनियन कार्यक्रम*

 विद्यालय, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच गुरु–शिष्य परंपरा की अमर गाथा को पुनः जीवित करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ है।

 *राज्य स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का तुलसी कॉलेज में सीधा प्रसारण देखा गया* 

   अनूपपुर



। 13 अगस्त 2025  पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर  में  नशामुक्त भारत अभियान (NMBA) के अन्तर्गत भोपाल के रविन्द्र भवन में माननीय मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में आयोजित वृहत राज्य स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के विज्ञान भवन में किया गया। जिसे बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों के द्वारा देखा गया और कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशामुक्ति की शपथ ग्रहण की। प्रो .विनोद कुमार कोल, प्रो. ऋषिकेश चंद्रवंशी,  डॉ. नीरज श्रीवास्तव,  डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. संजीव द्विवेदी, डॉ. नन्दलाल गुप्ता, डॉ. तरन्नुम सरवत, प्रो. पूनम धांडे, प्रो. शहबाज खान ने कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में सहयोग किया।

 घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय में बच्चों की रंगारंग नृत्य प्रस्तुति



अनूपपुर। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में चल रहे घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनूपपुर में एक भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत और सांस्कृतिक विविधता से भरपूर मनोरम नृत्य की प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अलका यादव सहित शिक्षक गण—विनोद कुमार मालवीय, विनय कुमार टोप्पो, बी. आर. लोधी, संजय तिवारी, वंदना तिवारी, संगीता पटेल, कमलेश कुमार पांडे, राज किशोर गुप्ता, जय मनी भगत, दीपक त्रिपाठी, प्रशांत गुप्ता, मंजूर खान, श्रीमती माधुरी राठौर, पूजा गुप्ता और सदफ नाज़—उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित  शिक्षकगणों द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला गया और देश के प्रति प्रेम, एकता और त्याग की भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया। मंच पर प्रस्तुत किए गए नृत्य में बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ-साथ लोक-संस्कृति की झलक भी पेश की। बच्चों के रंग-बिरंगे परिधानों, देशभक्ति गीतों की धुन और समन्वित नृत्य-चरणों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

अंत में प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अलका यादव ने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि राष्ट्रप्रेम और सामाजिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने घर-घर तिरंगा अभियान में सभी को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

 "हर घर तिरंगा अभियान"के तहत रैली का आयोजन हुआ संपन्न


 

अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी

 स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉक्टर अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में आज दिनांक "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत  रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी के कैडेट, एनएसएस के वॉलिंटियर्स और आधिकारिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया । प्राचार्य डॉ अनिल सक्सेना के द्वारा राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए तिरंगा रैली को महाविद्यालय से रवाना किया । छात्र-छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस रैली में देशभक्ति स्लोगन के जय घोष   के साथ-साथ झंडा गीत का भी गायन किया गया ।

इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान रैली में डॉ नीरज श्रीवास्तव, डॉ विनोद कोल, डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ, अजय राज, डॉ तरन्नुम शरबत, विकास खंडे सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

 डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी नियुक्त हुए जिला रेड क्रास सोसायटी के सचिव


। 

अनूपपुर 

समाजसेवी, पीआर टी महाविद्यालय के संचालक एवं भारत विकास परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी को जनरल सेक्रेटरी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के मार्गदर्शन में और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  हर्षल पंचोली जी के अनुमोदन उपरान्त नियुक्त किया गया है। जिनका कार्यकाल 01/08/2025 से आगामी आदेश तक रहेगा। जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी विद्यालयों व महाविद्यालयों में रेड क्रास क्लब का गठन करना पीड़ितो को सहायता प्रदान करना ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करना ,आपदा मित्र  बनाना इत्यादि कार्य करती है l अनूपपुर जिले में इसके अध्यक्ष कलेक्टर हैं और हर्ष का विषय है कि जब से अनूपपुर जिला का गठन हुआ है तब से रेड क्रॉस सोसाइटी का सचिव समाज सेवियों में से पहली बार नियुक्त किया गया है। 

          डॉ. तिवारी के सचिव नियुक्त होने पर मनोज द्विवेदी, राज किशोर तिवारी, राजेश प्यासी, बीरेंद्र सिंह,आनंद पाण्डेय, हरिशंकर वर्मा, संतोष सिंह, अनिल तिवारी, श्री द्विवेदी ,ब्रजभूषण शुक्ला, अरविंद पाठक,महेश दीक्षित,मधुकर चतुर्वेदी, विवेक बियानी, राकेश गौतम, पुष्पेंद्र पाण्डेय , रमाकांत तिवारी, सुदामा राम पाण्डेय , रामनारायण उरमलिया , देवेंद्र सिंह बागरी, सिद्धार्थ शिव सिंह आदि  शुभचिंतक बधाइयां दी है |

 *पर्यावरण संरक्षण हेतु : भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर ने किया वृहद पौधारोपण*










"

*अनूपपुर*।03/08/2025 दिन रविवार 

को समाजसेवा, संस्कार और सतत विकास के मूलमंत्र के साथ कार्यरत भारत विकास परिषद की अनूपपुर शाखा ने  पीआर टी महाविद्यालय बर्री के प्रांगण में एक विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया, जिसमें 150 से अधिक छायादार एवं औषधीय पौधें लगाए गए। यह आयोजन सिर्फ एक पर्यावरणीय क्रिया नहीं बल्कि एक दीर्घकालिक संकल्प का हिस्सा है – पौंधा लगाने से लेकर उसे वृक्ष बनाने तक।

इस अवसर पर अनूपपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के वर्मा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक एवं परिषद के शाखा संरक्षक राजेंद्र तिवारी, शाखा संरक्षक हरिशंकर वर्मा, शाखा संरक्षक मनोज द्विवेदी, मोजर बेयर बाल भारती स्कूल की प्रिंसिपल एवं परिषद की सम्माननीय सदस्या श्रीमती उन्नति जोशी, विंध्य प्रांत अध्यक्ष डॉ देवेंद्र तिवारी, विंध्य प्रांत मीडिया प्रभारी बीरेंद्र सिंह, अनूपपुर शाखा अध्यक्ष राज किशोर तिवारी, शाखा उपाध्यक्ष अरविंद पाठक ,शाखा सचिव आनंद पाण्डेय ,  महिला बाल विकास शाखा प्रमुख श्रीमती शब्द अधारी राठौर, शाखा संपर्क प्रमुख डॉ देवेंद्र बागरी, पर्यावरण शाखा प्रमुख पुष्पेंद्र पाण्डेय, रमाकांत तिवारी, शाखा के सम्माननीय सदस्य महेश दीक्षित, बाल भारती स्कूल के शिक्षक अजय तिवारी, विजय तिवारी, जीवेन्द्र तिवारी, विमल पाण्डेय, जिले के प्रमुख समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षाविद एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

 *पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी, सिर्फ फोटो और सेल्फी तक नहीं*

आज जब वर्षा ऋतु में अनेक सरकारी और निजी संस्थाएं पौधारोपण के नाम पर महज औपचारिकता निभा रही हैं , फोटो खिंचवाना, सोशल मीडिया पोस्ट डालना, और फिर पौधों को उनके हाल पर छोड़ देना आम हो चला है — ऐसे में भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर ने खुद को एक सार्थक अपवाद के रूप में प्रस्तुत किया है।

विगत 11-12 वर्षों से परिषद द्वारा लगाएं गए लगभग सभी पौधें जीवित हैं, फल-फूल रहे हैं और पर्यावरण को समृद्ध कर रहे हैं। यह संरक्षणात्मक दृष्टिकोण ही परिषद को अन्य संस्थाओं से अलग और विशिष्ट बनाता है।

 *हर पौधा, एक वचन – संरक्षण का संकल्प*

पौधारोपण कार्यक्रम में आम, नीम, जामुन, आंवला, अशोक और गुलमोहर जैसे छायादार व औषधीय पौधों को चुना गया। सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखरेख व नियमित जल-प्रबंधन हेतु सामूहिक संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के अंत में परिषद द्वारा सभी उपस्थित जनों को तुलसी का पौंधा भेंट स्वरूप दिया गया – एक प्रतीक, शुद्धता और जीवन की रक्षा का।

 *“क्योंकि पौधों को सिर्फ लगाना नहीं, पालना भी पड़ता है”*

भारत विकास परिषद की यह पहल एक जीवंत उदाहरण है कि सामाजिक संगठन केवल सांस्कृतिक या सेवा मूलक कार्यों तक सीमित नहीं, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी उतनी ही गंभीरता से निभा सकते है।

  मोनिका पाण्डेय को मिली पीएचडी उपाधि, परिवार और ससुराल में खुशी की लहर


 

सतना । मध्य प्रदेश के सतना जिले के ग्राम करही कला की निवासी श्रीमती मोनिका पाण्डेय को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) इंदौर के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज से डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने प्रोफेसर कृष्णन हजेला के कुशल मार्गदर्शन में अपनी थीसिस "आइसोलेशन प्यूरिफिकेशन एंड बायोकेमिकल कैरेक्टराइजेशन ऑफ अ प्रोटीज फ्रॉम आर्टोकार्पस हेटेरो फिलस सीड्स" का सफलतापूर्वक बचाव किया।

मोनिका पाण्डेय के पिता,  एम .पी पाण्डेय इंदौर एयरपोर्ट में सीआईएसएफ में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है और माता वीना पाण्डेय सहित उनका पूरा परिवार इस उपलब्धि पर बेहद गौरवान्वित है। उनके माता-पिता ने इस पूरी यात्रा में उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया और उन पर विश्वास रखा। 

मऊगंज जिले के ग्राम पैपखार में विवाहित मोनिका के पति, सीएसआईआर एएमपीआरआई भोपाल में वैज्ञानिक डॉ. अविनाश तिवारी भी उनकी इस सफलता पर अत्यंत प्रसन्न हैं। DAVV समुदाय ने मोनिका की प्रतिबद्धता और उनके उच्च गुणवत्ता वाले शोध की सराहना की है, जो उनके गृह नगर और विश्वविद्यालय दोनों के लिए गर्व का विषय है।

 मड़फा तालाब से मिली तीन  लाशों की जांच फाईलों में दफन


अनूपपुर /  2022-23 में जिला मुख्यालय के हृदय स्थल सामतपुर मड़़फा तालाब में तीन लाशें बरामद की गयी। जिसमें से दो लाशों की शिनाख्त कटनी के दो गणमान्य लोगों के रुप में हुई। कुछ समय बाद एक और लाश यहां से बरामद हुई । लगभग तीन साल बीत जाने के बाद इन संदिग्ध मौतों की जांच बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे फाइलों में दफन कर दी गयी।

   अब तीन साल बाद जिला मुख्यालय के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से उक्त मामले की सूक्ष्म जांच करवाने की मांग की है।

      पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर को  ग्राम सामतपुर थाना अनूपपुर ,जिला अनूपपुर (म०प्र०) स्थित मड़फा तालाब के पश्चिम भाग पर वर्ष 2022 से वर्ष 2023 के बीच मिले व्यक्तियों की लाश पर पुलिस द्वारा अपराधिक दृष्टि से जांच कर अपराधियों को पकडने से जुडे विषय पर ध्यानाकर्षण करते हुए अधिवक्ता  भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने लेख किया है कि  ग्राम सामतपुर शिव मारूति मंदिर के तालाब (मड़़फा तालाब) के पश्चिम भाग पर वर्ष 2022 में लाश मिला एवं उसके बाद  वर्ष 2023 के जनवरी, फरवरी में दो लाश और  मिले। जिसे कटनी निवासी डॉक्टर जैन की बता कर परिजनों को सौंपकर खात्मा लगा दिया गया।  इसी तरह कटनी के ही एक वर्मा की लाश बताकर जांच को समाप्त कर दिया गया है।  तब यह बताया गया कि वो गिर कर मर गये हैं ।जबकि सभी लाशें संदेहास्पद स्थित में पाई गई हैं एवं चोट के निशान भी पाये गये है। जिसे मैंने स्वंय देखा था ।  डॉक्टर जैन के पंचनामा में पार्षद गणेश रौतेल के द्वारा हस्ताक्षर भी किया गया था ।सभी लाशों मौका पंचनामा में वहां आस -पास रहने वालों का मौका पंचनामा में हस्ताक्षर हुआ था। किन्तु सभी मिली लाशों एवं पाये गये मृत व्यक्तियों का अपराधिक दृष्टिकोण से जांच नहीं किया गया।  जबकि हत्या की शाजिस भी हो सकती है  या किसी सुपारी किलर द्वारा सुपारी लेकर  हत्या कर इसी स्थान पर  फेंकने का स्थान बनाया हो । क्योंकि कटनी के ही दो व्यक्तियों की लाशे एक ही स्थान पर पाई गयी है। यह सब  अपराधिक षडयंत्र होना दृष्टिगत करता है।

पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया है कि ग्राम सामतपुर थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर म०प्र० के तालाब के पश्चिम भाग पर पाये गये लाशों की अपराधिक दृष्टिकोण से पुनः जांच कराकर अपराधियों को पकड़ने की कृपा की जाए।

भूपेन्द्र सिंह सेंगर एडवोकेट  ने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में हत्या की तथ्यात्मक आशंका जतलाई है। एक माह के भीतर कटनी के दो - दो लोगों की एक ही जगह संदिग्ध मौत ,उनके शरीर पर चोटों के निशान हत्या की पुष्ट आशंका व्यक्त कर रहे हैं।  मामले का दूसरा लापरवाह पक्ष यह है कि स्थानीय पुलिस ने आश्चर्यजनक तरीके से मामले को  गिर कर मृत्यु होना बतला दिया। कटनी के दो - दो व्यक्ति सामतपुर तालाब में गिर कर मर गये और उससे पहले एक और व्यक्ति का शव यहां से बरामद हुआ । जाहिर है कि पुलिस की जांच और कार्यप्रणाली में बडा झोल है।

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget