*इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में "दमखम-2025" का हुआ आयोजन


अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय , अमरकंटक के प्र. कुलपति प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में  एवं शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ज्ञानेंद्र कुमार राउत , शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एम. टी. वी. नागाराजू के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता *"दमखम-2025"* का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा संकाय के प्रांगण में  किया गया, इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में  दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें  30 मीटर की दौड़ और रस्सा-कस्सी का आयोजन दो समूहों में किया गया।  प्रतियोगिता में भगवान बिरसा मुंडा सदन ने दो स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया,  तिलका मांझी सदन ने एक स्वर्ण पदक, एक रजत  व दो कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। रानी दुर्गावती सदन ने एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। रानी गाइदिनल्यू सदन दो रजत व  एक कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर रही रही। प्रतियोगिता के दौरान चारों सदनों के मुखिया और सह मुखिया  क्रमशः  भगवान बिरसा मुण्डा सदन के सदन प्रमुख प्रो. एम. टी. वी. नागाराजू , सहायक प्रमुख डॉ.  सेमसन आर. विक्टर, डॉ. अरुण कुमार, तिलका मांझी सदन के सदन मुखिया प्रो. ज्ञानेंद्र कुमार राउत, सहायक मुखिया डॉ. आर. हरिहरन, डॉ. वीरेंद्र कुमार, रानी गाइदिनल्यू सदन के  सदन मुखिया प्रो. शमीम अहमद, सहायक मुखिया डॉ. शिखा बैनर्जी, डॉ.  रमेश एम. और रानी दुर्गावती सदन के  सहायक सदन मुखिया डॉ. मारिया जोसफिन ए. एम. एस.व  डॉ. राज कुमार  के साथ -साथ डॉ. सपना, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी व प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. दिलीप कुमार चौधरी मजूद रहें। प्रतियोगिता के समापन पर शिक्षा  विभाग के प्रमुख  प्रो. एम. टी. वी. नागाराजू ने कार्यक्रम  आयोजन पर प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. दिलीप कुमार चौधरी के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया ।


**ट्रैफिक पुलिस अनूपपुर द्वारा आज ग्राम जमुडी में लगाई गई ट्रैफिक चौपाल


*

**प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य**

**ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित स्थानों को भी  किया जा रहा है चिन्हित** 

 **ग्राम जमुडी  के दो व्यक्तियों को बनाया गया ट्रैफिक मित्र**

   अनूपपुर । सड़क दुर्घटना घटित होने का मुख्य कारण वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन ना करना या नियमों के प्रति अनभिज्ञता होना है , पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा एक नवाचार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए गांव -गांव में जाकर ग्रामीण जनों के बीच ट्रैफिक चौपाल आयोजित की जा रही है, जिसके माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना के कारण ट्रैफिक रूल्स एवं सुरक्षा के उपाय बताया जा रहे हैं।

  आज दिनांक 06/05/2025 यातायात प्रभारी अनूपपुर ज्योति दुबे द्वारा ग्राम जमुडी में ट्रैफिक अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जमुडी गांव के निवासियों को रोड पर चलते समय क्या -क्या सावधानियां रखना है,

वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने से लाभ गुड सेमरिटन योजना , हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी। ड्रिंक एंड ड्राइव तथा ओवर स्पीड किस प्रकार दुर्घटना का कारण बनते हैं विस्तार से बताया। रोड पर चलते समय ब्रेकिंग डिस्टेंस ओवरटेक करने के तरीके आदि के विषय में बताया। कार्यक्रम में   ट्रैफिक पुलिस, गांव के 35 लोग उपस्थित रहें ।

**ट्रैफिक मित्र**

कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोगी भूमिका निभाने में रुचि रखने वाले कलाम आजाद, एवं विजय शुक्ला, को ट्रैफिक मित्र के लिए चयनित किया गया जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सदस्यता दिलाई जाएगी ।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget