शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई का भव्य रीयूनियन कार्यक्रम सम्पन्न – भावनाओं का ऐतिहासिक संगम

अनूपपुर । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 का पावन दिन, शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चचाई के लिए इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अंकित हो गया। इस दिन विद्यालय के भूतपूर्व छात्र–छात्राओं का बहुप्रतीक्षित रीयूनियन कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामई वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सुबह विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या श्रीमती फानुस जमाल खां द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके उपरांत शिक्षक अभय मिश्रा जी, सलमा बेगम द्वारा पूर्व शिक्षकों एवं वर्तमान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। छात्र–छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए डीजे की धुन पर प्रभात फेरी निकाली, जिससे पूरा कॉलोनी "भारत माता की जय" और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा।

*शाम का भावनात्मक मिलन समारोह*

शाम 6 बजे एम.पी.ई.बी. हॉस्टल परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम ने मानो विद्यालय के सुनहरे इतिहास को पुनर्जीवित कर दिया। ढोल–नगाड़ों और देशभक्ति नारों के बीच पूर्व शिक्षक- वेद व्यास दवे जी, राम नारायण द्विवेदी जी, मोहम्मद इश्तियाक खां जी , श्रीमती विमला दीक्षित , गंगा सिंह सेंगर जी, राम करन गुप्ता जी, श्रीमती शोभना अर्गल खरे, यू के बघेल जी, तेजभान सिंह जी, आशीष तिवारी जी, एन पी गुप्ता जी का स्वागत आरती-वंदन और पुष्प वर्षा से किया गया।

मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद छात्रों ने तिलक वंदन कर, शाल-श्रीफल भेंट कर और चरण-स्पर्श कर अपने गुरुजनों का अभिनंदन किया।

*कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था

* नारायण सिंह थापा जी, अवधेश विश्वकर्मा जी, ओम प्रकाश यादव जी पूर्व छात्रों का सम्मान जो आज देश की सेवा में सैनिक बलों में कार्यरत हैं। उन्हें भी शाल-श्रीफल भेंट कर गौरव के साथ सम्मानित किया गया। पूरा सभागार "वंदे मातरम्" और "जय हिंद" के नारों से गूंज उठा।

*रीयूनियन पत्रिका का विमोचन एवं शिक्षकों का आशीर्वचन*

इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों द्वारा रीयूनियन स्मृति पत्रिका का विमोचन किया गया। अपने आशीर्वचन में *गुरुजनों ने भावुक होते हुए कहा –*

"हमने ऐसा कौन सा पुण्य किया था कि आज हमें देश-विदेश में बसे अपने शिष्यों का यह स्नेह और सम्मान प्राप्त हो रहा है। यह क्षण हमारे लिए अमूल्य और अविस्मरणीय है।"

उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

*कविता, स्मृतियां और नर्मदा दर्शन*

पूर्व छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों और कविताओं के माध्यम से विद्यालय की स्मृतियों को ताजा किया। किसी ने अपनी जन्मस्थली का परिचय दिया तो किसी ने बचपन के दिनों और शिक्षा के मूल्य को शब्दों में पिरोया।

कार्यक्रम के बाद 17 अगस्त 2025 को सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का अमरकंटक में मां नर्मदा दर्शन हेतु भ्रमण आयोजित किया गया, जहां प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कर कार्यक्रम को और भी भव्यता मिली।

*इतिहास का महाकुंभ*

यह रीयूनियन केवल एक मिलन समारोह नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संगम सिद्ध हुआ। सादगी, आत्मीयता और सम्मान का यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गया।

*सभी ने एक स्वर में कहा –*

"जो पौधा कभी विद्यालय में लगाया गया था, वह आज 50–60 वर्षों में एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है, जिसकी छाया का लाभ आज पूरा देश और विदेश उठा रहा है।"

👉 *यह रीयूनियन कार्यक्रम*

 विद्यालय, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच गुरु–शिष्य परंपरा की अमर गाथा को पुनः जीवित करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ है।

 पद का दुरुपयोग कर रहे मंडल के अधिकारी — नहीं थम रहा श्रमिकों का शोषण



अनूपपुर।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह केंद्र, चचाई में श्रमिकों के अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है। मध्य प्रदेश सरकार जहां श्रमिकों को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं, हेल्पलाइन और श्रम कानून लागू कर रही है, वहीं इसी शासन के अधीन काम कर रहे कुछ अधिकारी इन प्रयासों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। श्रमिकों का शोषण, वेतन में कटौती और महिला मजदूरों से जबरन घरेलू काम करवाना अब आम बात बन चुकी है।

महिला श्रमिकों से घरेलू काम — नाम प्लांट में, काम अधिकारियों के घरों में!

जानकारी के अनुसार, कई महिला श्रमिकों के नाम ताप विद्युत गृह केंद्र में दर्ज हैं, लेकिन असल में उन्हें अधिकारियों के घरों में झाड़ू-पोंछा, बर्तन और बच्चों की देखभाल में लगाया जा रहा है।

इनका मासिक वेतन नियमित रूप से मंडल खाते से जारी होता है, लेकिन श्रम का उपयोग निजी हितों के लिए किया जा रहा है।

यह केवल श्रम कानूनों का उल्लंघन नहीं, बल्कि महिलाओं के साथ गरिमा और मानवाधिकारों का सीधा अपमान है।

हाजिरी और वेतन में हेराफेरी — किसकी है यह सुनियोजित साज़िश?

सूत्रों के अनुसार, मजदूरों को महीने में 26-27 दिन कार्य करने के बावजूद ₹1000 तक की कटौती झेलनी पड़ती है।

जब वे शिकायत करते हैं, तो उन्हें सिर्फ एक जवाब मिलता है:

“जितनी हाजिरी लगी है, उतना ही भुगतान होगा।”

परंतु ना ही हाजिरी शीट पर हस्ताक्षर करवाए जाते हैं, और ना ही वेतन पर्ची दी जाती है।

इससे स्पष्ट है कि या तो ठेकेदार की ओर से हेराफेरी हो रही है या फिर कंप्यूटर ऑपरेटर और अधिकारी गठजोड़ कर बैठे हैं।

यह एक ऐसा नेटवर्क बन चुका है जहां शोषण, भ्रष्टाचार और डर से मजदूरों की आवाज़ को कुचल दिया जा रहा है।

“धीरे बोलो, कोई सुन न ले…” — कानून की आड़ में अनदेखा अत्याचार

मजदूरों को नियम-कानून की बातें केवल भाषणों और नोटिस बोर्ड पर ही सुनाई देती हैं।

असलियत यह है कि

ना उन्हें सैलरी स्लिप दी जाती है,

ना उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर का मौका मिलता है,

और अगर किसी ने न्याय की बात की, तो उसे गेट के बाहर निकाल दिया जाता है।

यह वही तानाशाही शैली है जो कभी ईस्ट इंडिया कंपनी अपनाती थी — अपने कानून खुद बनाकर गरीब श्रमिकों का शोषण।

आज भी यही रवैया अपनाया जा रहा है, पर आधुनिक जाल और सफेदपोशों की आड़ में।

कौन चला रहा है ये काली सत्ता?

स्थानीय लोगों का दावा है कि इस पूरे भ्रष्टाचार का संचालन एक ऐसा व्यक्ति कर रहा है जो खुद को क्षेत्र का बाहुबली और राजनेताओं का "खास" बताता है।

वह अपने राजनीतिक संबंधों के बल पर अधिकारियों और ठेकेदारों को अपने अनुसार चलाता है।

कहने को यह व्यक्ति कोई पदाधिकारी नहीं, लेकिन उसका दबदबा कंपनी में एक छाया प्रशासन की तरह काम कर रहा है — और मजदूरों की सबसे बड़ी दुश्मनी बन चुका है।

मुख्यमंत्री जी, क्या यही है श्रमिकों के सम्मान का ‘विकास मॉडल’?

मोहन सरकार ने श्रमिक कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। लेकिन जब उन्हीं की मंडल इकाइयों में श्रमिकों के अधिकारों का चीरहरण हो रहा है, तो सवाल बनता है —

क्या यह सब राज्य सरकार की जानकारी के बिना हो रहा है?

या फिर कोई सत्ता-प्रेरित मौन स्वीकृति इस अन्याय को बढ़ावा दे रही है?

तीखे सवाल जो जवाब मांगते हैं:

क्या महिला मजदूरों को उनके साथ हुए अन्याय का न्याय मिलेगा?

क्या वेतन में कटौती और बिना अटेंडेंस के भुगतान की गड़बड़ी की जांच होगी?

क्या सफेदपोश 'बाहुबलियों' पर कार्रवाई होगी या वे यूं ही खुलेआम कानून तोड़ते रहेंगे?

 फुनगा भाजपा मंडल की नई कार्यकारिणी घोषित:61 सदस्यीय टीम में 5 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री समेत 5 मंत्री


 अनूपपुर  । भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के अनुमोदन पर जिले के अनूपपुर विधानसभा अंतर्गत भाजपा मंडल फुनगा के स्थानीय भाजपा मंडल में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल ने जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की सहमति से 61 सदस्यीय टीम बनाई है। 

कार्यकारिणी में पांच उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, महेंद्र सिंह, प्रेमनाथ केवट, राम प्यारे गौतम, राकेश पटेल , दो महामंत्री नरेंद्र सिंह एवं उदयभान पटेल, और पांच मंत्री मनोज चंद्रा, श्रीमती ममता चौधरी, शुभम कुमार ,शिव प्रताप राठौर, प्रकाश नामदेव , एक  कोषाध्यक्ष श्रीमती नर्बदिया सिंह,  एक कार्यालय मंत्री राजाराम तिवारी और एक मीडिया प्रभारी दिगंबर शर्मा  , सोशल मीडिया प्रभारी महेश यादव सह सोशल मीडिया प्रभारी मनोज पनिका एवं आईटी सेल प्रभारी गंगाराम यादव को भाजपा मंडल फुनगा की नवीन कार्यकारिणी में दायित्व दिया गया है ।

मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल ने कहा कि नई कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के अनुरूप काम करेगी।  संगठन की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

 ⚠️ राजनगर क्षेत्र में कोयला कंपनी द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से डोला वार्ड क्रमांक 12 के ग्रामीण दहशत में



मकानों में दरारें, पशुधन को खतरा – ग्रामवासियों ने थाना प्रभारी को सौंपा शिकायत पत्र

📍 डोला (अनूपपुर) । दिनांक: 10 जुलाई 2025

राजनगर स्थित राजनगर (OCM) कोल माइंस द्वारा की जा रही अनियंत्रित ब्लास्टिंग के खिलाफ डोला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। प्रभावित ग्रामीणों ने दिनांक 10 जुलाई 2025 को थाना प्रभारी रामनगर थाना को एक लिखित शिकायत पत्र सौंप कर अपने मकानों में दरारें पड़ने और जानमाल की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

📌 क्या है शिकायत में?

शिकायतकर्ता  गोविंद प्रजापति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बताया कि:

10 जुलाई की दोपहर लगभग 1 बजे ओ सी एम माइंस द्वारा भारी ब्लास्टिंग की गई।

इस विस्फोट से वार्ड 12 के कई घरों की दीवारें हिल गईं और दरारें पड़ गईं।

कच्चे और पक्के मकानों की संरचना को नुकसान पहुँचा है।

विस्फोट की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के पशु डर के मारे इधर-उधर भागने लगे और छोटे बच्चों व बुज़ुर्गों को मानसिक तनाव होने लगा।

क्षेत्र में पहले भी इस तरह की शिकायतें दी गई थीं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

🏚️ मकानों में दरारें और जीवन पर खतरा

शिकायत में उल्लेख है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घरों की छतें तक हिल गईं और दीवारों में बड़ी दरारें आ गईं। कई मकानों की स्थिति अब रहने योग्य नहीं बची है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

🙏 ग्रामीणों की प्रमुख माँगें:

1. ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए।

2. प्रभावित मकानों का सर्वे कराकर मुआवजा एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

3. खदान प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

4. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु विज्ञान सम्मत निगरानी प्रणाली लागू की जाए।

🗣️ स्थानीय प्रशासन से हस्तक्षेप की माँग

ग्रामवासियों ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन और खनन विभाग इस विषय पर जल्द ध्यान नहीं देते तो वे जिला मुख्यालय में धरना और विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

📸 स्थानीय नेतृत्व और दस्तावेज़ी साक्ष्य प्रस्तुत

आवेदन के साथ ग्रामीणों ने अपने घरों की दरारों के फ़ोटो और वीडियो फुटेज भी प्रस्तुत किए हैं ताकि प्रशासन को वास्तविक स्थिति की गंभीरता समझाई जा सके।

🔚 निष्कर्ष:

डोला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 के निवासियों की यह पीड़ा केवल शिकायत नहीं बल्कि एक चेतावनी है कि विकास कार्यों के नाम पर यदि जनसुरक्षा की अनदेखी की जाती रही तो इसके परिणाम गंभीर होंगे। प्रशासन, खनिज विभाग और पर्यावरणीय एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि नागरिकों का जीवन, संपत्ति और स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

 निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी ने स्थानांतरित कर्मचारियों को मोमेंटो एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित

थाना प्रभारी चचाई द्वारा 9 पुलिसकर्मियों को विदाई सम्मान





अनुपपुर। थाना चचाई में पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी द्वारा स्थानांतरण पर जा रहे पुलिस विभाग के 9 कर्मचारियों को एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में मोमेंटो एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  मेरावी ने संबोधित करते हुए कहा कि "पुलिस विभाग में स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन जिन कर्मठ, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों ने यहां अपनी सेवाएं दी हैं, उन्हें सम्मानित करना हमारा दायित्व है।" उन्होंने आगे कहा कि "आप सभी का योगदान थाना चचाई के संचालन में महत्वपूर्ण रहा है।"

स्थानांतरित कर्मचारियों को न सिर्फ विदाई दी गई, बल्कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा भी गया। इस दौरान थाना परिसर में भावुक और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम में थाना स्टाफ के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने स्थानांतरित कर्मचारियों को भावभीनी शुभकामनाएं दीं।

 निरोगी काया तथा स्वस्थ बुद्धि के लिए योग आवश्यक-राज्यमंत्री  दिलीप जायसवाल


अनूपपुर । 21 जून 2025 मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने कहा कि मानव के जीवन का प्राथमिक सुख निरोगी काया है निरोगी काया तथा स्वस्थ बुद्धि के लिए सुबह उठकर व्यायाम एवं योग आवश्यक है। योग स्वस्थ जीवन का आधार है शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख, आध्यात्मिक प्रगति के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग की शक्ति को पहचाने, जाने और अपने जीवन शैली में अपनाएं। राज्यमंत्री  दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मैदान  में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थें।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, कलेक्टर  हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक  मोति उर रहमान,  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा,अपर कलेक्टर  दिलीप कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती राठौर, अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर  कमलेश पुरी ,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके वर्मा , सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक , जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए सामूहिक योगाभ्यास किया।

राज्यमंत्री  दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने विशेष पहल की और उनके सद्से प्रयासों  संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर वर्ष 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष 21 जून को मनाया जाने लगा। तब से हमारी प्राचीन विधा योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग के माध्यम से इसके व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे।राज्यमंत्री  दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश को विकसित भारत या विश्व गुरु बनाने के लिए आवश्यक है कि देश के 140 करोड़ नागरिक इस सोच से आगे बढ़े की वह स्वस्थ्य एवं निरोग रहें जो देश स्वस्थ्य और निरोग रहेगा और विकास की ओर आगे बढ़ेगा। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कलेक्टर  हर्षल पंचोली ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए योग का महत्वपूर्ण स्थान है योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन स्थापित करने के साथ स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है।उन्होंने सभी नागरिकों से योग को प्रतिदिन अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।

कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात राज्य मंत्री  दिलीप जायसवाल ने जन्म से मृत्यु तक शासन का साथ देने की कामना से 04 स्वर्ण रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक  नयन मिश्रा, श्रीमती माधुरी राठौर, राजकिशोर पाठक द्वारा योगाभ्यास कराया गया तथा योग विधा के संबंध में जानकारी दी गई। जिले भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला, विकासखण्ड, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय स्तर पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में विद्यार्थियों, नागरिकों, शासकीय सेवकों, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने बड़ी संख्या में बढ़़ -चढ़ कर सहभागिता की।


 किसानों, भू मालिकों से छल कर रहे हैं न्यू जोन पॉवर कंपनी के नुमाईंदे

अनूपपुर । लगभग 15 साल पहले जिले के जैतहरी जनपद अन्तर्गत रक्सा, कोलमी में 1320 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना हेतु न्यू जोन कंपनी ने औने - पौने दाम में किसानों की बेशकीमती जमीनें खरीदीं और अब मनमाने तरीके से स्थानीय किसानों, प्रभावितों को दरकिनार करके सेटिंग और छल - बल के बूते आधी - अधूरी जन सुनवाई का कोरम पूरा करके पावर प्लांट स्थापित करना चाहते हैं । न्यू जोन कंपनी के स्थानीय अधिकारियों की मनमानी कार्यशैली से लोगों में व्यापक आक्रोश है। सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कुछ पत्रकारों को जेब में रखने का दावा करते कंपनी के लोग स्थानीय प्रभावितों के हितों को तिलांजलि देते दिख रहे हैं। न्यू जोन कंपनी प्रभावित किसानों और ग्रामीणों की स्वीकृति और सहमति के बिना विकास और रोजगार के कागजी दावे कर रही है।

*बंद कमरे में त्रि स्तरीय बैठक पर उठे सवाल*

अनूपपुर जिले के ग्राम रक्शा एवं कोलमी में प्रस्तावित 1320 मेगावाट प्लांट की स्थापना के लिये  न्यू जोन प्राइवेट लिमिटेड ताप विद्युत कंपनी के स्थानीय अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीणों, प्रशासन और कंपनी प्रतिनिधियों के बीच समन्वय और सहमति बनाने के लिये त्रि स्तरीय बैठक की असफल कोशिश की गयी। 

बंद कमरे में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम कमलेश पुरी के अतिरिक्त जिले का और प्रभावित क्षेत्र का एक भी जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं था। बैठक की गोपनीयता बनाए रखने के लिये जिला मुख्यालय में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों और जन संपर्क विभाग को दूर रखा गया। कतिपय लोगों द्वारा कंपनी के पक्ष में एकतरफा समाचार बना कर जन संपर्क विभाग से जारी करवाने की असफल कोशिश की गयी। आरोप लगाए गये हैं कि जब विभाग ने ऐसा करने से मना कर दिया तो मनमाने तरीके से कुछ समाचार पत्रों और पोर्टल पर खबरे प्रकाशित करवाई गयीं। इसे लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है। एक कमरे में की गयी बैठक ,जिसमें

 न्यू जोन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुधाकर पांडेय , सुशील कांत मिश्रा और उनके कारिंदे मौजूद थे ,उनके द्वारा जारी समाचार में  सैकड़ों की संख्या में प्रभावित किसान, सरपंच गण और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थिति का फर्जी आंकडा प्रस्तुत किया गया। बैठक में प्रभावित किसानों, जमीन मालिकों और जनपद, जिला पंचायत के प्रतिनिधियों, विधायक ,सांसद, पत्रकारों की अनुपस्थिति से सवाल उठ खडे हुए।

 *अविश्वास की नींव पर कैसे स्थापित होगा प्लांट*

अपर कलेक्टर  पांडेय ने दावा किया कि यह परियोजना अनूपपुर के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देगी, लेकिन इस विकास में ग्रामीणों के हक़ और हित सर्वोपरि रहेंगे। लेकिन उन्होंने यह आवश्यक नहीं समझा कि महत्वपूर्ण  बैठक की पारदर्शिता बनाए रखने के लिये स्थानीय लोगों का विश्वास मजबूत किया जाए।

एसडीएम कमलेश पुरी ने बैठक को साझा संवाद का माध्यम बताते हुए सभी पक्षों से सहयोग की अपेक्षा तो की लेकिन उन्होंने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुन कर उसे कार्यवाही में लेना आवश्यक नहीं समझा । जिसके कारण उपस्थित लोगों मे नाराजगी दिखी।

 *नहीं सुनी गई ग्रामीणों की बातें और जनभागीदारी रही शून्य*

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में ग्राम पंचायत रक्शा के सरपंच सहित, अमोल सिंह  , चक्रधर मिश्रा , आदित्य राठौर सहित अन्य प्रभावित किसानों ने कंपनी से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि भूमि देने वाले प्रत्येक परिवार को उनकी योग्यता के अनुसार निश्चित समय-सीमा में रोजगार दिया जाए और मुआवजा राशि जमीन के अनुपात में  दिया जाए। 

कोलमी पंचायत के नरेंद्र राठौर ,   बालेश्वर ,रामस्वरूप उपाध्याय, लालमणि  सहित  गांव के प्रभावित किसानों और सरपंच कोलमी ने प्रस्ताव दिया कि मुआवजा राशि का वितरण ग्राम सभा के माध्यम से पारदर्शिता के साथ हो।  

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो गांव के 

191 खातेदारों प्रभावित हैं  और उनमें सह खाते दार  सहित 350  पात्र लोगो में से 15-20 लोगों को बैठक में बुलाकर अधिकारी और कंपनी के लोगों ने स्थानीय सहभागिता को शून्य कर दिया । चंद जो लोग उपस्थित थे उनकी बातों को भी तवज्जो नहीं दी गयी। 

*15 साल विलंब -- पाण्डेय ने नहीं दिया जवाब*

न्यू जोन कंपनी के मैनेजर  सुधाकर पांडेय ने दावा किया कि यह परियोजना सिर्फ पावर प्लांट नहीं, बल्कि अनूपपुर का भविष्य है। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि अनूपपुर के इस भविष्य को 15 साल अंधेरे में क्यों रखा गया तो वे बगले झांकते नजर आए। 

 यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिला जनजातीय बहुल छत्तीसगढ़ से लगा सीमावर्ती जिला होने के कारण अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। यहां पिछले कुछ वर्षो मे लोगों को भीड की शक्ल देकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की बहुत सी कोशिशें हुई हैं। मोजर बेयर पावर प्लांट की स्थापना से पूर्व पुलिस अधीक्षक ,एसडीएम, तहसीलदार सहित बहुत से अधिकारियों पर प्राणघातक हमले हुए, फायरिंग तक हुई। 

*जनप्रतिनिधियों - कलेक्टर से अपील*

प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिलीप जायसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह ,कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल, विधायक बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर हर्षल पंचोली , पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को यह देखना होगा कि चंद मौकापरस्त गैर जिम्मेदार लोगों की करतूत का खामियाजा अनूपपुर जिले को ना भोगना पड़े।

 पीएम जन-मन एवं धरती आबा अभियान के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे हैं विशेष सेवा शिविर


अनुपपुर । 14 जून 2025 पीएम जन-मन योजना एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) समुदाय कों संचालित शासकीय योजनाओं से लाभान्वित ने कलेक्टर  हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिले के चारो विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्र में 13 जून से 5 जुलाई 2025 तक विशेष सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे है।  इन शिविरों में आधार पंजीयन एवं अद्यतन, राशन कार्ड निर्गमन, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) कार्ड वितरण, जाति प्रमाण पत्र जारी करना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) में नामांकन, जन-धन खाता की सुविधा प्राप्त होगी। यह अभियान जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सीएससी, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के समन्वित प्रयास से संचालित किया जा रहा है। 

16-17 जून को जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर 

पीएम जन-मन योजना एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) समुदाय को संचालित शासकीय योजना से लाभान्वित करने जिला प्रशासन द्वारा जारी शिविर कैलेंडर के अनुसार 16 एवं 17 जून को जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी , जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत विचारपुर, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोढ़ी पानी में, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरगा में तथा नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के वार्ड नंबर 3, नगरपालिका बिजुरी वार्ड नंबर 15 के आंगनबाड़ी केंद्र, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 15 में, नगर परिषद जैतहरी के वार्ड नंबर 15 में,नगरपालिका कोतमा के वार्ड नम्बर 13 में  कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

 कलेक्टर हर्षल पंचोली ने विशेष रूप से विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) समुदाय के लोगों से विशेष सेवा शिविर का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।

 ‘‘बूझो जानो फिर देखो अपना प्रदेश‘‘ मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता 01 अगस्त को


  

अनूपपुर । 13 जून 2025 मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा ‘‘बूझो जानो फिर देखो अपना प्रदेश‘‘ मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2025 अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 01 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक, साहित्यिक व ऐतिहासिक विरासत से छात्र एवं छात्राओं को परिचित कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। क्विज का आयोजन दो चरणों में होगा। क्विज के प्रथम चरण हेतु पंजीयन 25 जून से 18 जुलाई तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के शासकीय, अशासकीय, सी.बी.एस.ई. एवं केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले सकेगें। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का पंजीयन विद्यालयों द्वारा ऑनलाईन कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज में भाग लेंगे।

 नवोदय विद्यालय अमरकंटक की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये आवेदन 29 जुलाई तक आमंत्रित


अनूपपुर। 13 जून 2025 पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिये निःशुल्क पंजीयन प्रारम्भ हो चुके है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.के. राय ने बताया कि नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए लिंक http://cbseitms.rcil.gov.in/nvs के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 *जिला चिकित्सालय अनूपपुर को सार्वजानिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन*


*उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को दी बधाई*

अनूपपुर । 11 जून 2025/ कलेक्टर  हर्षल पंचोली एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के सद्प्रयासों से जिला चिकित्सालय अनूपपुर को नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेन्टर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस), प्रसव कक्ष गुणवत्ता सुधार पहल (लक्ष्य) व मुस्कान कार्यक्रम अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह सर्टिफिकेशन नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेन्टर द्वारा शासकीय चिकित्सालयों को उनके प्रदर्शन और सुविधाओं के मूल्यांकन के आधार पर दिया जाता है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय को 87 प्रतिशत अंकों के साथ क्वालीफाई किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के लेबर रूम एवं मैटरनिटी ओटी को भी क्रमशः 97 प्रतिशत एवं 96 प्रतिशत स्कोर के साथ क्वालीफाई किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम द्वारा यह मूल्यांकन विगत 20 से 22 मार्च 2025 की अवधि में किया गया था। जिला चिकित्सालय के 20 विभागों का भारत सरकार के एक्सटर्नल मूल्यांकन दल द्वारा बारीकी से मूल्यांकन किया गया था। इसके तहत ब्लड बैंक, ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू , मेटरनिटी वार्ड, शिशु वार्ड, एसएनसीयू, पोषण पुनर्वास केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, पीपीयू, लैब, रेडियोलॉजी, फार्मेसी इत्यादि विभागों की सेवाओं को परखा गया था। असेस्मेंट के दौरान उपकरणों, इमरजेंसी प्रोटोकॉल, स्टाफ की क्लिनिकल जानकारी, प्रशिक्षण, सर्विस प्रोविजन, इन्फेक्शन कंट्रोल, साफ सफाई, हाउसकीपिंग, किचन, लॉन्ड्री, मशीनों की स्थिति, मरीजों की काउंसलिंग, रिकॉर्ड संधारण, रेफरल सिस्टम, दवाइयों, एएनसी प्रोटोकॉल, पोस्ट नेटल केयर, स्तनपान, कंगारू मदर केयर , स्टाफ का क्लिनिकल नॉलेज का मूल्यांकन किया गया था। टीम ने मरीजों से उनकी संतुष्टि की जानकारी भी प्राप्त की थी। 

विदित हो कि पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड वर्ष 2013 से प्रारंभ किया गया था। जिसके तहत मुख्यतः सर्विस प्रोविजन, मरीजों के अधिकार, इनपुट्स, सपोर्ट सर्विसेज, क्लीनिकल देखभाल, इनफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट एवं आउटकम जैसी सेवाएं शामिल की जाती है। 

जिला चिकित्सालय अनूपपुर को मिली इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर  हर्षल पंचोली ने कहा है कि एनक्यूएएस, लक्ष्य तथा मुस्कान कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिलना गौरव की बात है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।


🚨*कानफोड़ू साइलेंसर लगाकर धमाचौकड़ी मचाना पड़ा भारी*


💥*पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर बुलेट वाहन चालकों पर यातायात हाईवे चौकी ने की कार्यवाही*

👉*मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक चलाने वालों के विरुद्ध लगातार जारी रहेगा अभियान* 

अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए है । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में यातायात हाईवे चौकी द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की गई एवं एक दर्जन से अधिक वाहनों को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर पाए जाने पर वाहन चालको पर जुर्माना लगाया गया । कार्यवाही  का उद्देश्य  साइलेंसर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहन चालको पर कार्यवाही कर आमजन को सुरक्षित यातायात मुहिया कराना है । मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


 *IGNTU में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस* 



अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में 

विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्वविद्यालय में बड़े़ हर्षोल्लास से मनाया गया, विदित रहे कि हर ०५ जून को यह समस्त विश्व में पालन किया जाता है । प्रभारी कुलपति प्रो व्योमकेश त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में पूरे परिसर को निर्मल और हरा भरा बनाने के लिए निरंतर पहल किए जा रहा है।भारत सरकार के स्वच्छ और हरित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रभारी कुलपति ने नियमित पूरे परिसर में सफाई और वृक्षारोपण के कार्यक्रम सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद इस दिशा में भगीरथ प्रयास जारी हैं। कार्यक्रम का अनावरण प्रभारी कुलपति प्रो व्योमकेश त्रिपाठी द्वारा प्रातः ११.३० बजे अकादमिक सभागार क्रमांक २ में किया गया । उक्त सभा में पर्यावरण संबंधित विमर्श का आयोजन हुआ, करीबन ५० शैक्षिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी ने उक्त सभा में भागीदारी की । सभा का आयोजन उद्यानिकी प्रकोष्ठ ने किया और प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर शिवाजी चौधरी ने उद्घोषण भूमिका में योगदान दिया । डॉक्टर शिवाजी चौधरी ने इस वर्ष के पर्यावरण दिवस के शीर्षक प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव एवं इसके दुष्परिणाम कम करने के उपाय सुझाये ।प्रो डॉ तरुण कुमार ठाकुर ने विकसित राष्ट्रों में किए जाने वाले पहल के बारे में अवगत कराया और हमारे यहां इन्हें अमल करने पर जोर दिया।आचार्य श्रीमती अभिलाषा ने कूड़े का बेहतर उपयोग पर बल दिया और गीला और सूखा दोनों प्रकार के अपशिष्ट को अलग करने पर जोर दिया ।  अनिल सिंह गहरवार अपना मत वृक्षारोपण पर रखा।प्रभारी कुलपति प्रो व्योमकेश त्रिपाठी ने परिसर को स्वच्छ रखने पर जोर दिया और परिसर में बैटरी चालित वाहन पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने कूड़ा निपटान के लिए स्थायी विकल्पों पर चर्चा की।डॉक्टर संजीव सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिज्ञा दिलाई और सभी का धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इसके उपरांत विश्वविद्यालय के तालाब के समक्ष सभी कर्मचारी और प्रभारी कुलपति ने वृक्षारोपण किया, अमरुद के १५० पौधे लगाए गए । तदुपरांत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के आगे ५० व्यावसायिक अध्ययन विभाग के छात्रों और कर्मी के साथ ५० जामुन के वृक्षों का रोपण किया गया।उद्यानिकी प्रकोष्ठ के भी ३० कर्मी ने भी अपना योगदान इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिया। इसमें रोहित यादव, प्रांजल सिंह राजपूत और आशीष दूबे मुख्य भूमिका में रहें ।








 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 500 पौधें रोपित किए गए  

अनूपपुर। आज दिनांक 05/06/2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर "मां के नाम एक पौधा"के तहत्  मे. एसोसियेट ड कॉमर्स के कर्मचारियों द्वारा मानपुर खदान, टोकन ऑफिस के आस-पास ,चचाई खदान ,चंगेरी खदान ,पसान खदान ,पसला स्टाक, बलबहरा खदान के आस-पास बृहद मात्रा में पौधा रोपण का कार्य किया गया ।

कंपनी के द्वारा यह भी बताया गया कि जुलाई माह में 4000 से 5000 पौधा हमारे कर्मचारियों द्वारा नदी के किनारे, रोड, स्टाक किनारे एवं ग्राम पंचायतों में भी कराया जाएगा।

कंपनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु लिए गए निर्णय सराहनी के पात्र हैं ।

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget