*सोशल मीडिया की पोस्ट पर मचा बबाल हिन्दू संगठन ने कार्यवाही को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
अनूपपुर। जिले के राजेन्द्रग्राम पुलिस थाने में 08 मई को एक अत्यंत गंभीर एवं सामाजिक सौहार्द को खंडित करने वाली घटना घटित हुई जिसमें सद्दाम खान नामक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज जलाने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर जूते चलाने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी गई। इस देशविरोधी कृत्य का विरोध जब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा किया गया तो प्रतिक्रिया स्वरूप मुस्लिम समुदाय के एक युवकों सोनू खान ने तलवार से लैंस होकर हिंदू कार्यकर्ता के घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया।हिंदू समाज पर हमले एवं देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर के नाम एसडीएम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को 06 सूत्रीय ज्ञापन सौंप 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की मांग की गई।और ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यह घटना न केवल सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा है बल्कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक हो गई है।उक्त विषयों पर हम समस्त नागरिक, व्यापारीगण एवं सामाजिक संगठन निम्नलिखित बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।
*कलेक्टर के नाम सौंपे गये छः सूत्रीय ज्ञापन के मुख्य बिंदु*
1-सोनू खान पर जिला बदर की कार्रवाई की जाय सोनू खान पर पूर्व से ही 6 - 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ऐसे अपराधी के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही नितांत आवश्यक है।
2-थाना राजेंद्रग्राम में पदस्थ एस आई लियाकत अली को राजेन्द्रग्राम से हटाकर निलंबित किया जाय
उक्त घटना में थाना राजेंद्रग्राम में पदस्थ अधिकारी लियाकत अली द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए मुस्लिम पक्ष को संरक्षण दीया गया है। उन्हें तत्काल हटाकर विभागीय जांच उपरांत निलंबित किया जाय।
3-आरोपियों पर देशद्रोह व गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हो सोनू खान सहित अन्य आरोपियों पर देशद्रोह जानलेवा हमला सामाजिक वैमनस्य फैलाने जैसी गंभीर धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
4-आदिल खान एवं सद्दाम खान की शीघ्र गिरफ्तारी हो दोनों आरोपी खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। अतः इनकी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।
5-दीपचंद बर्मन को राजेन्द्रग्राम पुलिस थाने से अन्यत्र स्थानांतरण किया जाय दीपचंद बर्मन द्वारा पीड़ितों को संरक्षण देने के बजाय उपेक्षा की जा रही है।
6-देशविरोधी पोस्ट की साइबर जांच कराई जाकर,
सद्दाम खान एवं आदिल खान द्वारा पोस्ट की गई देशविरोधी सामग्रियों की सूक्ष्मता से साइबर सेल के माध्यम से जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाय। मांग किया गया कि देशद्रोही बयान, जान से मारने की धमकी और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों को तत्काल जेल भेजकर NSA जैसी धाराओं के तहत कार्यवाही की जाय।
*24 घंटे में नही हुई कार्यवाही तो करेंगे आंदोलन*
ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को चेताया गया की उपरोक्त सभी बिंदुओं 24 घंटे के भीतर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो हम समस्त नागरिक शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। विगत रात्रि पुलिसिया कार्यवाही से नाखुश भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाये की हमले की नीयत से घर तक पहुंचना ,गला काटने की धमकी देना क्या यही मामूली अपराध हैं? आक्रोशित लोगों ने स्पष्ट किया यदि सख्त धाराएं नहीं लगाई गईं और गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे नगर में खड़ा होगा जन आंदोलन।
*आक्रोशित भीड़ ने लगाया पुलिस पर पक्षपात का आरोप*
वीडियो साक्ष्य मौजूद गवाह मौजूद धमकियां ऑन रिकॉर्ड फिर भी पुलिस कार्रवाई शून्य।आरोपियों पर मामूली धाराएं लगाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हिन्दू संगठन सहित स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस का रवैया पक्षपातपूर्ण है। क्या पुलिस दबाव में है या इरादतन आंखें मूंद रही है? ये वहीं सवाल हैं जो अब हर नागरिक के मन में कौंध रहे हैं।आरोप है कि थाना राजेंद्रग्राम में एस आई लियाकत अली ने आरोपियों को भागने के लिए उनके गाड़ी की चाभी थाने से दी साथ ही मैनेजमेंट की बाते भी नगर की गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
*इनका कहना है*
पुलिस थाना में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है अगर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी द्वारा धमकी दी गई है तो धारा बढ़ा कर आरोपी को जिलाबदर की कार्यवाही की जायेगी और उक्त मामले में संलिप्त पुलिस स्टाफ पर भी कार्यवाही की जायेगी।
*इसरार मंसूरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुपपुर*
हिंदू संगठन के कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बैंधानिक कार्यवाही की जायेगी
*नवीन तिवारी एसडीओपी अनुविभाग पुष्पराजगढ़*