राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित हुआ
महर्षि नारद जयंती
लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता
की बड़ी भूमिका- मंत्री दिलीप जायसवाल
नारद जयंती समारोह में पत्रकारों, साहित्यकारों, कलाकारों और बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का हुआ भव्य सम्मान
देवर्षि नारद जयंती स्मारिका 2025 का हुआ विमोचन
अनूपपुर/ मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता को चौथा स्थान प्राप्त है देश की आजादी के समय लोकतंत्र को स्थापित करने में पत्रकारिता ने बड़ी भूमिका अदा की है महर्षि नारद तीनो लोको पृथ्वी, स्वर्ग व पाताल लोक में मानव कल्याण के लिए संदेश पहुंचाने तथा समन्वय करने में बड़ी भूमिका का निर्वाहन किया है वह नारायण- नारायण कहकर अपनी बात को रखते थें जिससे मानव कल्याण होता था मंत्री दिलीप जायसवाल ने उक्ताशय के विचार जमुना- कोतमा क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा बंकिम बिहार सभागार जमुना में आयोजित महर्षि नारद जयंती के परिपेक्ष में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर कलेक्टर हर्षल पंचोली पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी,ईगांराजविवि अमरकंटक के पत्रकारिता विभाग की प्राध्यापक श्रीमती डाॅ मनीषा शर्मा जिपं पीआरओ अमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर- कैलाश पांडे ,राजेश शुक्ला अमित शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य मिश्रा, संतोष मिश्रा, विजय उरमलिया, जमुना कोतमा संयोजक भगवान दास मिश्रा अध्यक्ष चंदन केवट, पुनीत सेन ,नीरज द्विवेदी पत्रकार साहित्यकार शिक्षाविद एवं कला जगत से जुड़े विशिष्ट जन तथा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं उपस्थित थें जिन्हें सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक संगठक ओंकार सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि नारद एवं मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्प अर्पण के द्वारा किया गया।
मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा की जनकल्याण के लिए सार्थक पत्रकारिता सशक्त पत्रकारिता मानी जाती है मानव कल्याण के लिए कलम की ताकत का महत्व होता है उन्होंने कहा की कलम की ताकत से आजादी मिलने में आसानी हुई उन्होंने इस अवसर पर समसामयिक घटनाक्रम के संबंध में भी विचार रखें। उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों के द्वारा किए गए शौर्य पराक्रम की सराहना की तथा संपूर्ण घटनाक्रम को इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित- प्रसारित करने के लिए पत्रकारों का आभार जताया उन्होंने कहा कि इससे भारत की सैन्य क्षमता की ताकत को देखने को मिला उन्होंने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए भी कृत संकल्प व्यक्त किया तथा जिला मुख्यालय अनूपपुर में पत्रकारों के कार्यक्रमों के लिए एक समुचित सभागार के निर्माण किए जाने के संबंध में भी कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम के संयोजक भगवान दास मिश्रा ने स्वागत भाषण में संस्था की गतिविधियों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता शिक्षाविद डॉ. मनीषा शर्मा ने नारद मुनि के जीवन, पत्रकारिता के आद्य स्वरूप एवं उनकी समसामयिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने वर्तमान पत्रकारिता की चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए, वहीं पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान ने कानून-व्यवस्था में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने वेद, उपनिषद एवं पुराणों के माध्यम से नारद को प्रथम संवाददाता सिद्ध करते हुए उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को रेखांकित किया। स्थानीय शायर यासीन खोखर ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता का पाठ किया।
नारद जयंती विशेषांक स्मारिका का हुआ लोकार्पण
महर्षि नारद जयंती 2025 के परिपेक्ष्य में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में इस स्मारिका- 2025 का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। जिसमें स्थानीय पत्रकारों, साहित्यकारों एवं रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित की गई हैं। सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं स्मारिका देकर सम्मानित किया गया।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं (दसवीं एवं बारहवीं) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के अतिथि मंत्री, कलेक्टर एवं एसपी के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। मातृशक्ति, समाजसेवियों, शिक्षाविदों एवं पत्रकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को अभूतपूर्व सफलता प्रदान की। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष चंदन केवट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार सच्चिदानंद पांडे, अरुण त्रिपाठी ,महेश सुदर्शन मिश्रा ,आरसी मिश्रा, राम भवन गौतम, बिलाल अहमद, राजा मिश्रा, रवि ओझा ,भागीरथी कुशवाहा, चंद्रिका चंद्र, विजय जायसवाल ,पुनीत कुमार सेन, संस्कार गौतम, दुर्गा प्रसाद यादव, अमित शर्मा ,पंकज शर्मा, मनीष सिंह ,अमित सेन, नीरज दिनेश केवट ,दिनेश मिश्रा, दिगंबर शर्मा अमित तिवारी शिवम चौधरी दुर्गा यादव ,आनंद पांडे, दिवाकर विश्वकर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, भूपेंद्र पटेल ,विजय पंडा, महेंद्र कुमार सोनी महेश प्रजापति राजेश चौधरी आशीष द्विवेदी,पी आर टी कॉलेज के संचालक डॉक्टर देवेंद्र तिवारी ,संकल्प महाविद्यालय के अंकित शुक्ला ,डिजिटल कॉलेज के उमेश विश्वकर्मा, केआई सी टी के एनपी सिंह ,डिवाइन वैदिक मिशन के बी एन ओझा, बिजुरी रामनगर राजनगर डोला जैतहरी अनूपपुर के पत्रकारों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।