राष्ट्रपति करेंगी विंग कमांडर दीपक उपाध्याय को उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित

अनूपपुर में हुई है दीपक की प्रारंभिक शिक्षा - जिले का बढ़ा गौरव

अनूपपुर /  अनूपपुर के लिये आज गौरव का दिन है।  दीपक उपाध्याय,  विंग कमांडर एयर फोर्स को आज राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। दीपक की प्रारंभिक शिक्षा अनूपपुर में हुई है। भारत दूर संचार विभाग में एजीएम के पद पर कार्यरत अनूपपुर निवासी उमेश नाथ मिश्र और कांसा विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ब्रजेश नाथ मिश्र के वो भांजे हैं। 

दीपक उपाध्याय पिता रविन्द्र उपाध्याय माता शोभना उपाध्याय मिश्रा परिवार के साथ अनूपपुर में रहते थें। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नेहरू बाल निकेतन में कक्षा दूसरी से पांचवी तक पूरी हुई ।

राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु द्वारा उन्हें आज उत्कृष्ट सेवाओं के लिये अवॉर्ड से  सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि से मिश्र परिवार के साथ समूचा अनूपपुर जिला गौरवान्वित हुआ है। सभी शुभचिंतकों , परिवारजनों के साथ गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं । मिश्रा परिवार ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा है कि इस उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित होने का अवसार प्रदान किया है।

हमें दीपक पर गर्व है । ऐसे ही हमें और देश को सदैव गौरवान्वित होने के बहुत  अवसर प्रदान करें ।

 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीवीएम पब्लिक स्कूल  ने दूसरा स्थान प्राप्त किया



अनूपपुर ।आज उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।डीवीएम पब्लिक स्कूल ने जूनियर ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला में अपना स्थान बनाया। 

 नन्हें -मुन्ने बच्चें आदिवासी गीत में नृत्य किए जो कि दर्शकों के मन को मोह लिए उनके सिर पर बंधे मोर के पंख अत्यंत सुंदर लग रहे थें। प्यारे बच्चों ने जैसी मेहनत करके और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं काफी मेहनत के कर बच्चों को तैयार किया था।

विद्यालय की इस सफलता को जब डायरेक्टर सर डॉक्टर वाचस्पति कुलवंत  ने सुना तो उन्होंने बच्चों को व शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी ।

अंत में प्राचार्य सुशीला कुलवंत ने बच्चों की भूरि- भूरि प्रशंसा की उन्होंने कहा बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन के कारण उन्होंने जिला में अपना दूसरा स्थान प्राप्त किया सभी मार्गदर्शी शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद के पात्र हैं और इसी शुभकामना के साथ आगे और ऐसी मेहनत करते रहें, विद्यालय उन्नति की ओर अग्रसर रहें।

 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजन किया गया 



अनूपपुर । 16 अगस्त 2025  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्राचार्य डॉक्टर अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमेश बांटे उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जे.के. संत ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों द्वारा  भजन एवं श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर भाषण प्रस्तुत किया गया ।

डॉ नीरज श्रीवास्तव ने अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए श्रीमद्भगवत गीता को विश्व का मानवीय आध्यात्मिक ग्रंथ निरूपित किया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण की अमृत वाणी निष्काम भाव पूर्वक अपने कर्तव्य का तत्परता से पालन करने एवं कर्म बंधन से छुटने के उपाय के साथ-साथ श्रीमद् भागवत गीता को सभी वेदों का सार बतलाया ।

मुख्य अतिथि डॉ. रमेश वाटे ने अपने उद्बोधन में कहा, "कृष्ण केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाले युग पुरुष हैं। उनका जीवन हमें धर्म, कर्म और ज्ञान का संतुलन सिखाता है।"

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ. जे.के. संत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का माध्यम हैं, बल्कि छात्रों में नैतिक मूल्यों के विकास में भी सहायक होते हैं।"

कार्यक्रम मे सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन प्रभारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ डॉ. हीरा सिंह गोंड के द्वारा जिस तरह कृष्ण भगवान मथुरा एवं वृंदावन को पवित्र किया इसी तरह हमारे हृदय, हमारे समाज, संस्कृति और भारत देश को प्रेम और करुणा से आलोकित कर दें।

अंत में धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


























 शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई का भव्य रीयूनियन कार्यक्रम सम्पन्न – भावनाओं का ऐतिहासिक संगम

अनूपपुर । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 का पावन दिन, शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चचाई के लिए इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अंकित हो गया। इस दिन विद्यालय के भूतपूर्व छात्र–छात्राओं का बहुप्रतीक्षित रीयूनियन कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामई वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सुबह विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या श्रीमती फानुस जमाल खां द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके उपरांत शिक्षक अभय मिश्रा जी, सलमा बेगम द्वारा पूर्व शिक्षकों एवं वर्तमान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। छात्र–छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए डीजे की धुन पर प्रभात फेरी निकाली, जिससे पूरा कॉलोनी "भारत माता की जय" और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा।

*शाम का भावनात्मक मिलन समारोह*

शाम 6 बजे एम.पी.ई.बी. हॉस्टल परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम ने मानो विद्यालय के सुनहरे इतिहास को पुनर्जीवित कर दिया। ढोल–नगाड़ों और देशभक्ति नारों के बीच पूर्व शिक्षक- वेद व्यास दवे जी, राम नारायण द्विवेदी जी, मोहम्मद इश्तियाक खां जी , श्रीमती विमला दीक्षित , गंगा सिंह सेंगर जी, राम करन गुप्ता जी, श्रीमती शोभना अर्गल खरे, यू के बघेल जी, तेजभान सिंह जी, आशीष तिवारी जी, एन पी गुप्ता जी का स्वागत आरती-वंदन और पुष्प वर्षा से किया गया।

मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद छात्रों ने तिलक वंदन कर, शाल-श्रीफल भेंट कर और चरण-स्पर्श कर अपने गुरुजनों का अभिनंदन किया।

*कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था

* नारायण सिंह थापा जी, अवधेश विश्वकर्मा जी, ओम प्रकाश यादव जी पूर्व छात्रों का सम्मान जो आज देश की सेवा में सैनिक बलों में कार्यरत हैं। उन्हें भी शाल-श्रीफल भेंट कर गौरव के साथ सम्मानित किया गया। पूरा सभागार "वंदे मातरम्" और "जय हिंद" के नारों से गूंज उठा।

*रीयूनियन पत्रिका का विमोचन एवं शिक्षकों का आशीर्वचन*

इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों द्वारा रीयूनियन स्मृति पत्रिका का विमोचन किया गया। अपने आशीर्वचन में *गुरुजनों ने भावुक होते हुए कहा –*

"हमने ऐसा कौन सा पुण्य किया था कि आज हमें देश-विदेश में बसे अपने शिष्यों का यह स्नेह और सम्मान प्राप्त हो रहा है। यह क्षण हमारे लिए अमूल्य और अविस्मरणीय है।"

उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

*कविता, स्मृतियां और नर्मदा दर्शन*

पूर्व छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों और कविताओं के माध्यम से विद्यालय की स्मृतियों को ताजा किया। किसी ने अपनी जन्मस्थली का परिचय दिया तो किसी ने बचपन के दिनों और शिक्षा के मूल्य को शब्दों में पिरोया।

कार्यक्रम के बाद 17 अगस्त 2025 को सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का अमरकंटक में मां नर्मदा दर्शन हेतु भ्रमण आयोजित किया गया, जहां प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कर कार्यक्रम को और भी भव्यता मिली।

*इतिहास का महाकुंभ*

यह रीयूनियन केवल एक मिलन समारोह नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संगम सिद्ध हुआ। सादगी, आत्मीयता और सम्मान का यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गया।

*सभी ने एक स्वर में कहा –*

"जो पौधा कभी विद्यालय में लगाया गया था, वह आज 50–60 वर्षों में एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है, जिसकी छाया का लाभ आज पूरा देश और विदेश उठा रहा है।"

👉 *यह रीयूनियन कार्यक्रम*

 विद्यालय, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच गुरु–शिष्य परंपरा की अमर गाथा को पुनः जीवित करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ है।

 शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई का भव्य रीयूनियन कार्यक्रम सम्पन्न – भावनाओं का ऐतिहासिक संगम


अनूपपुर । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 का पावन दिन, शासकीय प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चचाई के लिए इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अंकित हो गया। इस दिन विद्यालय के भूतपूर्व छात्र–छात्राओं का बहुप्रतीक्षित रीयूनियन कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामई वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सुबह विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या श्रीमती फानुस जमाल खां द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके उपरांत शिक्षक अभय मिश्रा, सलमा बेगम द्वारा पूर्व शिक्षकों एवं वर्तमान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। छात्र–छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए डीजे की धुन पर प्रभात फेरी निकाली, जिससे पूरा कॉलोनी "भारत माता की जय" और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा।

*शाम का भावनात्मक मिलन समारोह*

शाम 6 बजे एम.पी.ई.बी. हॉस्टल परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम ने मानो विद्यालय के सुनहरे इतिहास को पुनर्जीवित कर दिया। ढोल–नगाड़ों और देशभक्ति नारों के बीच पूर्व शिक्षक- वेद व्यास दवे, राम नारायण द्विवेदी, मो. इश्तियाक खां , श्रीमती विमला दीक्षित , गंगा सिंह सेंगर, राम करन गुप्ता, श्रीमती शोभना अर्गल खरे, यू के बघेल, तेजभान सिंह, आशीष तिवारी, एन पी गुप्ता  का स्वागत आरती-वंदन और पुष्प वर्षा से किया गया।

मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद छात्रों ने तिलक वंदन कर, शाल-श्रीफल भेंट कर और चरण-स्पर्श कर अपने गुरुजनों का अभिनंदन किया।

*कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था –*

नारायण सिंह थापा, अवधेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव पूर्व छात्रों का सम्मान जो आज देश की सेवा में सैनिक बलों में कार्यरत हैं। उन्हें भी शाल-श्रीफल भेंट कर गौरव के साथ सम्मानित किया गया। पूरा सभागार "वंदे मातरम्" और "जय हिंद" के नारों से गूंज उठा।

*रीयूनियन पत्रिका का विमोचन एवं शिक्षकों का आशीर्वचन*

इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों द्वारा रीयूनियन स्मृति पत्रिका का विमोचन किया गया। अपने आशीर्वचन में *गुरुजनों ने भावुक होते हुए कहा –*

"हमने ऐसा कौन सा पुण्य किया था कि आज हमें देश-विदेश में बसे अपने शिष्यों का यह स्नेह और सम्मान प्राप्त हो रहा है। यह क्षण हमारे लिए अमूल्य और अविस्मरणीय है।"

उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

*कविता, स्मृतियां और नर्मदा दर्शन*

पूर्व छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों और कविताओं के माध्यम से विद्यालय की स्मृतियों को ताजा किया। किसी ने अपनी जन्मस्थली का परिचय दिया तो किसी ने बचपन के दिनों और शिक्षा के मूल्य को शब्दों में पिरोया।

कार्यक्रम के बाद 17 अगस्त 2025 को सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का अमरकंटक में मां नर्मदा दर्शन हेतु भ्रमण आयोजित किया गया, जहां प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कर कार्यक्रम को और भी भव्यता मिली।

*इतिहास का महाकुंभ*

यह रीयूनियन केवल एक मिलन समारोह नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक संगम सिद्ध हुआ। सादगी, आत्मीयता और सम्मान का यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गया।

*सभी ने एक स्वर में कहा –*

"जो पौधा कभी विद्यालय में लगाया गया था, वह आज 50–60 वर्षों में एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है, जिसकी छाया का लाभ आज पूरा देश और विदेश उठा रहा है।"

👉 *यह रीयूनियन कार्यक्रम* 

विद्यालय, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच गुरु–शिष्य परंपरा की अमर गाथा को पुनः जीवित करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ है।

 📰 बलदाऊ जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर हुआ संपन्न 



📍 अनूपपुर। 14 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में आज बलराम जयंती के पावन अवसर पर "भारतीय ज्ञान परंपरा" के माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने बलराम जी के जीवन और उनके लोक हितकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता को भी विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, भजन, नाटक और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बलराम जी का जीवन हमें धर्म, पराक्रम और सेवा भाव की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में उपस्थित विनोद कुमार कोल, पूनम धाण्डे, ऋषिकेश चंन्द्र वंशी, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. दुर्गेश द्विवेदी की भागीदारी महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. हीरा सिंह गोंड प्रभारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 *राज्य स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का तुलसी कॉलेज में सीधा प्रसारण देखा गया* 

   अनूपपुर



। 13 अगस्त 2025  पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर  में  नशामुक्त भारत अभियान (NMBA) के अन्तर्गत भोपाल के रविन्द्र भवन में माननीय मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में आयोजित वृहत राज्य स्तरीय नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के विज्ञान भवन में किया गया। जिसे बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों के द्वारा देखा गया और कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशामुक्ति की शपथ ग्रहण की। प्रो .विनोद कुमार कोल, प्रो. ऋषिकेश चंद्रवंशी,  डॉ. नीरज श्रीवास्तव,  डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. संजीव द्विवेदी, डॉ. नन्दलाल गुप्ता, डॉ. तरन्नुम सरवत, प्रो. पूनम धांडे, प्रो. शहबाज खान ने कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में सहयोग किया।

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget