प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजन किया गया narmadanewstimes.in

 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजन किया गया 



अनूपपुर । 16 अगस्त 2025  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्राचार्य डॉक्टर अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमेश बांटे उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जे.के. संत ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों द्वारा  भजन एवं श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर भाषण प्रस्तुत किया गया ।

डॉ नीरज श्रीवास्तव ने अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए श्रीमद्भगवत गीता को विश्व का मानवीय आध्यात्मिक ग्रंथ निरूपित किया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण की अमृत वाणी निष्काम भाव पूर्वक अपने कर्तव्य का तत्परता से पालन करने एवं कर्म बंधन से छुटने के उपाय के साथ-साथ श्रीमद् भागवत गीता को सभी वेदों का सार बतलाया ।

मुख्य अतिथि डॉ. रमेश वाटे ने अपने उद्बोधन में कहा, "कृष्ण केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाले युग पुरुष हैं। उनका जीवन हमें धर्म, कर्म और ज्ञान का संतुलन सिखाता है।"

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ. जे.के. संत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "ऐसे आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का माध्यम हैं, बल्कि छात्रों में नैतिक मूल्यों के विकास में भी सहायक होते हैं।"

कार्यक्रम मे सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन प्रभारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ डॉ. हीरा सिंह गोंड के द्वारा जिस तरह कृष्ण भगवान मथुरा एवं वृंदावन को पवित्र किया इसी तरह हमारे हृदय, हमारे समाज, संस्कृति और भारत देश को प्रेम और करुणा से आलोकित कर दें।

अंत में धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget