*सेहरा जिसके सिर बंधता है दूल्हा वही होता है*
*ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के लिए 10 कमरे की मांग की
*
अनूपपुर/एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा जी ने कहां कि भोपाल के पुराने पत्रकार भवन जिसमें हमारी पुरानी पीढ़ी ने तन मन धन और समय देकर शासन के सहयोग से खड़ा किया था उस जमीन पर मिडिया सेंटर की नींव रखी जानी है।
पुराने भवन से अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसे कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ और जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा के एक अदम्य साहस ने जे सी बी से धराशाही कर दिया था ।अब शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उस स्थान पर नया मीडिया सेंटर बनाने के लिए भूमि पूजन करने वाले हैं इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया गया है ।सभी मित्रों का स्वागत है।
नये भवन के लिए बनी समिति में लगभग 100 के करीब सदस्य थे मैं भी एक छोटा सा सदस्य था।
धुरंधर पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे।
मैंने उस समिति में एक छोटा सा प्रस्ताव लिखित में दिया कि उस भवन में ग्रामीण अंचल से आने वाले पत्रकारों के लिए 10 कमरे सभी सुविधाओं से लैस 200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से 3 दिन के लिए आवंटित किए जाने चाहिए ।