संयुक्त सहकारी पैक्स कर्मचारी महासंघ अनूपपुर ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर/ पैक्स कर्मचारियों के वेतनमान, व केडर भर्ती का महापंचायत को लेकर दिनांक 12/09/2023 को अरविंद भदौरिया सहकारिता मंत्री विभागीय अधिकारी व मीडिया के समक्ष वेतनमान तथा महापंचायत की घोषणा उपरांत आंदोलन स्थगित कर दिया गया था । एवं राज्य शासन से दिनांक 15/09/2023 को महापंचायत के आदेश किये गये किन्तु उसे निरस्त करके दिनांक 23/09/2023 को आदेश किया गया। उसके बाद दिनांक 20/09/2023 को अचानक महापंचायत स्थगित किया गया है जिससे प्रदेश के पैक्स कर्मचारियों का करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ एवं कर्मचारियों की भावनाएं आहत हुई है। हमारे द्वारा उचित प्रयास उपरांत भी उच्चाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री को गुमराह किया गया। जिस कारण से महासंघ द्वारा अंतिम चेतावनी पत्र जारी करना पड़ा।
पैक्स कर्मचारियों के वेतनमान एवं कैडर भर्ती की मांगों पर सहमति उपरांत टाल मटोल करके गुमराह करनें के विरूद्ध अनिश्चित कालीन आंदोलन धरना व जंगी प्रदर्शन करनें दिया गया चेतावनी ।
शासन प्रशासन द्वारा पैक्स के 55000 कर्मचारियों के साथ धोखा छलावा किया गया। इसलिये पुनः दिनांक 29/09 / 2023 से अनिश्चित कालीन उग्र आंदोलन, हड़ताल, प्रदर्शन, घेराव, चक्काजाम आदि के लिये मजबूर होना पड़ा।