*मधुवन क्लब में त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित* narmadanewstimes.in

 *मधुवन क्लब में त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित*




*राजनगर* /आज दिनांक 23.09.2023 को हसदेव क्षेत्र के मधुबन क्लब में त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा सी एम पी एफ कमिश्नर जबलपुर ,आर कश्यप एवं बिलासपुर कंपनी हेड क्वार्टर से राव साहब उपस्थित हुए कार्यक्रम का मंच संचालन एलपी तिर्की क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के द्वारा किया गया चर्चा में क्षेत्रीय समन्वय समिति के सभी श्रम संघ के सदस्य उपस्थित थे,अख्तर जावेद उस्मानी ,ए ए सिद्दीकी,विजय सिंह,संजय सिंह,बघेला सिंह,रामू यादव,दारा सिंह,रमाकांत तिवारी,विशाल सिंह,केपी गौतम,आशुतोष पांडे

चर्चा में सी एम पी एफ कमिश्नर के द्वारा बताया गया कि जल्द ही सभी खाताधारक मोबाइल में अपना खाता चेक कर सकते हैं पूरा हिसाब किताब खाते में दिखाई देगा ट्रेड यूनियन क्षेत्रीय समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा सभी बातों को सुनकर समस्याओं को खुलकर रखा गया तथा कामगारों की समस्याओं से अवगत कराया गया साथ ही समिति के सदस्यों के द्वारा सुझाव भी दिए गए कार्यक्रम में पधारे कार्मिक अधिकारियों के द्वारा कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं को रखा गया था इसके पश्चात पेंशन अदालत का भी सेशन रखा गया जिसमें विभिन्न यूनिट से आए हुए पेंशनर्स के केस की सुनवाई की गई और समाधान किया गया तत्पश्चात सभी कार्मिक प्रमुख के साथ सतर्कता जागरूकता के संबंध में बातें बताई गई कार्यक्रम में उपस्थित संजय मिश्रा क्षेत्रीय महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र ने सभी लोगों को आशीर्वचन से संबोधित किया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित  किया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget