*अमरकंटक सरस्वती शिशु मंदिर विज्ञान के क्षेत्र में भी अव्वल*
।
*अमरकंटक : श्रवण उपाध्याय*
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक विज्ञान के क्षेत्र में भी अपना अहम भूमिका रखता है ।विद्याभारती महाकौशल प्रांत द्वारा विगत दिनों से विज्ञान से सम्बंधित कई प्रतियोगिता करवाई जाती हैं जिसमें जिला स्तर पर , विभाग स्तर , प्रांत स्तर , क्षेत्र स्तर पर अखिल भारतीय स्तर पर ये प्रतियोगिता सम्पन्न होती है । विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा ने बताया कि विद्यालय में संचालित भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से भैया बहनों के द्वारा विज्ञान पर आधारित रोबोटिक किट , सेंसर , 3D प्रिंटर की सहायता से सम्बन्धित कई माडल बनाएं जाते हैं , जिसमें भैया बहनों के द्वारा स्मार्ट डस्टबीन , स्मार्ट सिटी , विद्युत ऊर्जा की बचत पर आधारित माडल क्षेत्र स्तर पर सिवनी में भैया पवन झरिया एवं भैया प्रतीक पाण्डे दोनों कक्षा दशम के छात्र हैं , जिनका चयन क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु किया गया है । ये दोनों छात्र 16 अक्टूबर को पगारा मार्ग स्थित सागर प्रस्थान करेंगे । विद्यालय परिवार की ओर से दोनों भाइयों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई । दोनों भैया अमरकंटक छात्रावास में अध्यनरत हैं ।