*देर रात डी.जे. के शोर-शराबे पर प्रतिबंध हेतु थाना कोतवाली अनूपपुर में बैठक आयोजितnarmadanewstimes. in


 *देर रात डी.जे. के शोर-शराबे पर प्रतिबंध हेतु थाना कोतवाली अनूपपुर में बैठक आयोजित


अनूपपुर, 25 नवंबर:

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में सोमवार को थाना कोतवाली अनूपपुर परिसर में मैरिज गार्डन संचालक, होटल मालिक, एवं साउंड सर्विस संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अरविंद जैन ने की, जिसमें नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री मंगलदास चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य विवाह समारोहों के दौरान देर रात तक बजने वाले डी.जे. एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से होने वाले शोर-शराबे पर प्रतिबंध लगाना था। प्रशासन को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि तेज आवाज के कारण आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए:

 *1. लिखित सहमति* :

मैरिज गार्डन, होटल, और साउंड सर्विस संचालक आयोजन के समय आयोजकों से लिखित में यह वचन लें कि रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं किया जाएगा।

 *2. सूचना बोर्ड:* 

सभी मैरिज गार्डन और होटलों में स्पष्ट फ्लेक्स या नोटिस बोर्ड लगाए जाएं, जिसमें यह जानकारी हो कि रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करना कानूनी अपराध है।

 *3. पुलिस को सूचना:* 

यदि कोई आयोजक नियमों का उल्लंघन करता है, तो संचालक तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।

 *4. कानूनी कार्रवाई:* 

नियमों के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 *5. सीसीटीवी और सुरक्षा:

सभी मैरिज गार्डन और होटलों में नाइट विजन के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया ताकि समारोह के दौरान चोरी और अन्य अपराधों को रोका जा सके।

 *6. पार्किंग व्यवस्था:

आयोजकों को अपने प्रतिष्ठान के आसपास यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और जाम की स्थिति रोकने के लिए निर्देशित किया गया।

 *उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

बैठक में मैरिज गार्डन एवं होटल संचालकों में विमल पांडे (आशीर्वाद होटल), नीलेश खेमका (श्री सिद्धि विनायक पैलेस), मोहम्मद रईस खान (सरलगन पैलेस), निशा सिंह राठौर (संस्कार मैरिज गार्डन), राकेश कुमार गौतम (होटल आस्था), मनीष गुप्ता (होटल गोविंदम), और कल्याण सिंह (होटल सूर्या) शामिल हुए।

साउंड सर्विस संचालकों में अजय सिंह राठौर (राठौर डी.जे.), जुबेर (एम.डी. जुबेर), भीमसेन पाल (आकाश डी.जे.), अभिषेक त्रिपाठी, और सुरेंद्र कुमार पट्टा ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 *पुलिस प्रशासन की अपील:* 

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय , मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश निर्देशों का पालन करें। देर रात ध्वनि विस्तारक यंत्र  के कारण परेशानी होने पुलिस से संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget