बीज उत्पादन के माध्यम से उद्यमिता कर बने स्वावलंबी
अमरकंटक
। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में ग्राम पड़ौर विकासखंड अनूपपुर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन कृषि उद्यम बीज उत्पादन पर व्यापक संगोष्ठी में कृषि विषय पर चर्चा हुई। कृषक संगोष्ठी के दौरान संदीप चौहान विशेषज्ञ कृषि प्रसार कृषि विज्ञान केन्द्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा धान बीज उत्पादन तकनीक, मूंग व उड़द बीज तकनीक, सोयाबीन बीज उत्पादन तकनीक पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बीज उत्पादन कर किसान आमदनी बढ़ाने के साथ -साथ फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकता हैं। उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग कर किसान अपनी फसलों में 15 से 20% तक बढ़ोतरी कर सकता है । कार्यक्रम के दौरान किसान को बीज उपचार तकनीक और बीज उपचार के लाभ पर विस्तार से चर्चा हुई।
किसानों को प्रजनक बीज, आधार बीज, प्रमाणित बीज की विशेष महत्व बताया।
संदीप चौहान विशेषज्ञ कृषि प्रसार ने किसानों को बीज उत्पादन हेतु प्रेरित करते हुए बीज उत्पादन के लाभ, बीज उत्पादन में आने वाली चुनौतियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की ।
इस दौरान बीज की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की, साथ ही बीज की प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के बागवानी का भ्रमण
इस दौरान किसानों को बागवानी फसलों में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर समाधान भी बताया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पड़ौर के उपसरपंच लखनलाल केवट, प्रगतिशील किसान शिवकरण सिंह, जयकरण सिंह, टेकमनी सिंह, बाल सिंह, पवन सिंह मार्को और ग्राम के 40 से अधिक किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।