**पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल**
**पुलिस लाइन अनूपपुर में फिजिकल ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत**
**पुलिस कर्मचारियों द्वारा फिजिकल टेस्ट की करवाई जाएगी तैयारी**
**अनूपपुर में पहली बार फिजिकल की तैयारी का प्लेटफार्म हो रहा है उपलब्ध एक दिन में ही 50 से अधिक युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन**
अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की पहल पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में फिजिकल की तैयारी का कैंप प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय युवाओं को पुलिस एवं सेना में भर्ती होने के लिए शारीरिक परीक्षा के मापदंडों के अनुसार तैयारी करने की निः शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। युवाओं को निर्धारित मापदंड के अनुसार तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन मिल सकेगा। अनूपपुर जिला एक ग्रामीण बाहुल्य जिला होने से इस प्रकार की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं थी। जिसकी आवश्यकता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा शुरुआत की गई है। इस पहल से अनूपपुर जिले के अधिक से अधिक युवा लाभान्वित होंगे। ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की आवश्यक तैयारी करने में रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक, दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक, खेलन प्रसाद कोल खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर,रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे, प्रधान आरक्षक गौतम सिंह बघेल, आरक्षक हीरेंद्र गुर्जर राघवेंद्र गौतम आरक्षक अभय, योगेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही
*प्रशिक्षण का समय/स्थान*
परेड ग्राउंड पुलिस लाइन बरबसपुर में प्रति दिन प्रातः 06:00 से 09:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
*रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क सूत्र* 7879162292
**प्रशिक्षक**
आरक्षक हीरेंद्र गुर्जर
महिला आरक्षक दिव्या खेरवार
शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी, एस डी ओ पी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, सभी पत्रकार बंधु, पुलिस लाइन के कर्मचारी एवं शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
*पुलिस विभाग अनूपपुर*