अमरकंटक नगर परिषद द्वारा स्वक्षता सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया गया सफाई अभियान । विद्यालयों में एक तारीख एक घंटा स्वक्षता ही सेवा narmadanewstimes.in

 अमरकंटक नगर परिषद द्वारा स्वक्षता सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया गया सफाई अभियान 




विद्यालयों में एक तारीख एक घंटा स्वक्षता ही सेवा 


श्रवण उपाध्याय                      


 अमरकंटक/ मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में 1 अक्टूबर 2023 को नगर परिषद के सीएमओ साथ पूरा  स्टाफ ,नगर परिषद के सफाई कर्मचारी टीम , नगर परिषद अध्यक्ष व परिषद के पार्षदगणों के अलावा जनता जनार्दन , पत्रकार बंधु साथ सभी ने आज नर्मदा नदी के दक्षिण तट घाटों में सफाई के साथ स्वक्षता मुहिम चलाते हुए बैतरणी बस स्टेंड के चहुं ओर के अलावा बस स्टेंड से पैदल चलते हुए स्वक्षता दल सड़को के दांए बांए चलते चलते रोड़ों में पड़े प्लास्टिक , बोतल कचड़ा , घास साफ करते हुए पंडित दीनदयाल चौक होते हुए कल्याण आश्रम तक आज स्वक्षता का मुहिम चलाया गया । लोगों को इस अभियान से जागरूक भी किया गया । सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया की आज कई घंटे स्वक्षता की मुहिम चला कर नगर के कई क्षेत्रों में सफाई कराया गया । नगर में कई जगह पूर्व में नगर परिषद टीम व जन प्रतिनिधियों , नगर वासियों के साथ सावित्री नदी व उसके आस पास स्वक्षता पखवाड़ा के अलावा भी यह अभियान चलाया जाता रहता है ।  आज इस अभियान में सम्मिलित सभी लोगों को सीएमओ ने धन्यवाद देते हुए यह कहा की अपने आस- पास स्वक्षता पर विशेष ध्यान दे व अन्य लोगों को भी प्रेरित करें । वार्ड पार्षद 14, दिनेश द्विवेदी ने बताया की मैं निरंतर स्वक्षता पर विशेष ध्यान आकर्षित कराते हुए गायत्री , सावित्री नाले को पूर्णतः स्वक्ष किया गया है , हम सबका स्वक्षता की ओर विशेष ध्यान बनाए रखने में योगदान रहता है ।

             पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में महात्मा गांधी की 154 वी जयंती से पहले आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समिति के निर्देशानुसार व विद्यालय प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में एक तारीख,एक घंटा,एक साथ सफाई व श्रमदान में जुटा पूरा विद्यालय।इस खास मौके पर देश के माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों से आग्रह भी किया है कि "देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में, सभी अपना हाथ बटाएं" इस मुहिम को लेकर समस्त विद्यालय परिवार के लगभग 560 सदस्यों ने विद्यालय के परिसर के खेल मैदान, राजीव गांधी उद्यान, विज्ञान वाटिका, मुख्य द्वार, कक्षा-कक्ष के अंदर, कार्यालय के अंदर, प्रार्थना सभागार एवं बालक बालिका छात्रावास के अंदर व बाहर एक घंटा स्वच्छता ,साफ-सफाई व श्रमदान किया। विद्यालय के कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने पेस सेटिंग गतिविधि के अंतर्गत प्राचीन कलचुरी मंदिर व नर्मदा उद्गम मंदिर पर सफाई व श्रमदान में सहयोग दिया। विद्यालय प्राचार्य मीना ने सभी बच्चो को धन्यवाद प्रेषित किया ।

स्वक्षता के इस अभियान में प्रमुख रूप से नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती बाई , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , इंजीनियर देवल सिंह बघेल , मनीष विश्वकर्मा , पार्षद रोशन पनारिया , दिनेश द्विवेदी , श्रीमति उषा बाई , प्रकाश द्विवेदी ,रामगोपाल द्विवेदी , खिलेश्वरी दुबे , पत्रकार आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget