*आजीविका संकुल संगठनों को स्कूटी वितरण*
*पर्यावरण हितैषी कार्य करने उपयोग की जाएगी
अनूपपुर/ 03 अक्टूबर 2023 मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों के परिसंघ संकुल स्तरीय संगठनों को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूटी का वितरण किया गया।
मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 1400 संकुल संगठनों को 1400 स्कूटी का वितरण किया गया। तदनउक्रम में जिला में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिला के 14 संकुल संगठनों को 14 स्कूटी का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पूरी द्वारा किया गया। पुरी द्वारा संबंधित संकुल स्तरीय संगठनों के पदाधिकारियों को स्कूटी की चाबीं सौंपते हुए आग्रह किया कि स्कूटी का उपयोग कर समूह की बहनों द्वारा पर्यावरण जागरूकता की दिशा के उल्लेखनीय कार्य किये जायेंगे।
जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन, शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि संकुल संगठन अंतर्गत पर्यावरण मित्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जैविक कृषि प्रचार- प्रसार आदि कार्य करने के लिये प्रत्येक संकुल संगठन को एक -एक स्कूटी का वितरण किया गया है।
कार्यक्रम में जिला के समस्त 14 संकुल स्तरीय संगठनों के पदाधिकारियों के साथ -साथ जिला के विभिन्न स्व सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रहीं। साथ ही सहायक जिला प्रबंधक दया दहिया, युवा सलाहकार नीरज दुबे, ब्लॉक प्रबंधक दुर्गेश दाहिया, रजनीश सिंह, कन्हैया पटेल, अश्विनी सिंह व सहायक ब्लॉक प्रबंधक कोमल राठौर, संदीप शर्मा, संध्या मिश्रा, दिव्या सिंह बघेल, अनुराधा सोनवानी, कनीज़ फातिमा, कमल सिंह पाव, रामपाल पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक स्किल दशरथ झारिया द्वारा एवं संचालन सहायक जिला प्रबंधक दीपक मोदनवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिवरतन वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र सोनी, चंद्रिका द्विवेदी, योगेंद्र राय उपस्थित रहे।