अतुल सिंह ने पहले प्रयास में मारी बाजी 51वी रैंक की हासिल
पिता रेल्वे सुरक्षा बल में सहायक उपनिरीक्षक तो बेटा बना सीआईएसएफ में असिस्टेंट कैमेंडेड
ज्ञानेंद्र पांडेय
अनूपपुर
मेहनत कभी जाया नहीं जाती सफलता का पैगाम ही लेकर आती है चाहे वह क्षेत्र कोई भी यह शिक्षा के दौरान ही अतुल सिंह ने सीआईएसएफ सेवा में चयनित होकर दिखा दिया है अतुल सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मध्य भारत के प्रशिक्षण संस्थान भारतीय विद्या मंदिर भवन नागपुर से प्राप्त किया था तथा उसके बाद बी टेक आईआईटी मुंबई केमिकल ब्रांच से किया । आप को बता दे जैसा कहा गया है की मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती इसका जीता जागता प्रमाण सामने दिख रहा है जो अतुल यूपीएससी की तैयारी करते हुए AIR में पहले प्रयास में ही 51 वी रैंक हासिल की है जिससे उन्हें सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद प्राप्त हुआ जिससे अनूपपुर रेलवे विभाग में समस्त कर्मचारियों सहित अधिकारियों को भी गर्व महसूस हो रहा है कि उनके विभाग के ही सहायक उप निरीक्षक का बेटा आज 51वी रैंक लाकर विभाग सहित क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है वही बात अतुल के पिता की करें तो अतुल के पिता शुभंकर सिंह रेलवे विभाग अनूपपुर में सहायक उप निरीक्षक पद पर पदस्थ हैं और वह अपनी कार्यशैली को लेकर भी विभाग में अलग पहचान रखते हैं वह अपने विभाग से मिलने वाली जिम्मेदारियों का सतत निर्वहन करते हैं और वर्तमान में भी शुभंकर सिंह अनूपपुर रेलवे विभाग में पदस्थ हैं वह अपने विभाग में एक निडर एवं निर्भीक कर्मचारी के नाम से भी जाने जाते है अतुल सिंह ने उनकी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं गुरू जनों सहित परिवार जनों के मार्गदर्शन को दिया है अतुल के सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयनित होने पर उनके वरिष्ठ जनों और अनूपपुर रेलवे सुरक्षा विभाग ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

