जिला कांग्रेस कार्यालय में सेवा दल के द्वारा राष्ट्र के महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राष्ट्र के लाल लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि।
अनूपपुर। 02 अक्टूबर राष्ट्रपति महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज कृतज्ञ राष्ट्र के साथ अनूपपुर में जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवादल ने सम्मेलन आयोजित कर उक्त दोनों ही महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, गोष्ठी, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नगमों का गायन कर गांधी जी के जीवन दर्शन एवं उनके व्यक्तित्वों क्रतित्वों से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया गया । दो मिनट का मौन धारण किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के त्याग, तपस्या, प्रेम, अहिंसा और बलिदान के कारण ही देश स्वतंत्र हुआ, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सोंच के कारण ही देश में हरित क्रान्ति आई कृषि के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बना, किसानों और सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। देश के इन दोनों ही महान विभूतियों के जीवन दर्शन, व्यक्तियों, कर्तव्यों से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का हम सबको संकल्प लेना चाहिए हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की हम सब उनके बताए मार्ग पर चले। कांग्रेस पार्टी बलिदानों की पार्टी है इनका सदस्य होने पर मुझे गर्व है। कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई, कांग्रेस ने भोजन का खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाया, कांग्रेस ने महात्मा गांधी नरेगा योजना लागू किया। हम पहले अंग्रेजो गोरों से लड़े थे अब हमारी लड़ाई देश के सलासीन भ्रष्टाचारियों से हैं। जिस देश को हमारे महापुरुषों ने अपने खून और पसीने से सींचा है उसे भ्रष्टाचारियों के नफरत की आंधियों से बचाने की जरूरत है। मार्को ने कांग्रेस सेवादल और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए अमरकंटक में सेवादल का प्रशिक्षण शिविर लगाने की इच्छा जाहिर किया जल्द कार्य योजना सेवादल की बनाने को कहा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हम राष्ट्र की ऐसी महान विभूतियों महात्मा गांधी, एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहे है इसका उतना ही महत्व है जैसे राष्ट्रीय पर्व का गांधी जी ने ग्राम सुराज का सपना देखा था जो साकार हुआ है । अहिंसा गांधी जी का सबसे बड़ा शस्त्र था जिसके बल पर हमे आजादी मिला । उन्होंने कहा आज हम कांग्रेस जनो के साथ मिलकर राजहा तालाब अनूपपुर की स्वच्छता के लिए श्रमदान किया शास्त्री जी की सादगी ईमानदारी से हमे अनुशासन में रहकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही है की उनके बताए आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की बताए रास्ते पर चलकर अपने देश और जिले वासियों की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा दिए गए कार्यक्रम बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया जिसके तहत आज 2 अक्टूबर को स्पीक अप कार्यक्रम अभियान आरंभ किया गया। 5 अक्टूबर को युवा कांग्रेस को मसाल जुलूस निकालने को कहा। 7 अक्टूबर को महिला कांग्रेस का कैंडल मार्च निकालने,8 अक्टूबर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को उपवास कार्यक्रम रखने को कहा,14 अक्टूबर को बेटी बचाओ ज्ञापन जिला कलेक्टर को देने का निर्णय, 16 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय उपवास और मध्य प्रदेश बंद का भी आंदोलन करने की योजना बनाई। कांग्रेस को जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोज मैरी मसीह,रामखेलावन राठौर, वासुदेव चटर्जी, संतोष पांडे, शिव कुमार गुप्ता, फारूख बेग, बिसाहू लाल साहू, मयंक त्रिपाठी, राम अग्रवाल, बेदक पटेल, शैलेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सोनी, विद्या शर्मा, रामसजीवन गौतम, दोमल सिंह, नरेंद्र सिंह, संतोष राठौर आदि ने संबोधित किया। सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक डा० एहसान अली अंसारी के संचालन एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न इस कार्यक्रम में, विनोद सोनी, मो० मुस्तकीम, भूरा यादव, आर एस शर्मा, अहिवरन सिंह, संपत लाल, नांदऊ कोल, रुकमणी कोल, प्रेमवती पासी, टीकम दास जाटव, राम सिंह, रईस अहमद, प्यारे लाल सेन, श्रीमती रमा गुप्ता, तिलकधारी कोल, सुशील मसीह, शांति सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी, छोटे लाल सिंह, पूजा गुप्ता, डा० रवि प्रकाश, लमरू सिंह, राम दास विश्वकर्मा, बलरामर सिंह आदि की गरिमामई उपास्थि उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम् समापन राष्ट्रगान से हुआ । राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर देश के लिए मर मिटने का संकल्प रमेश सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रतिज्ञा दिलाई। अंत में कांग्रेस परिवार के लोगों के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया जिसमे मंजू मिश्रा की मां के निधन, रामवतार संत बेलिया के निधन, एवं अनूपपुर नगर के व्यापारी चंद्रिका गुप्ता की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन राजन राठौर ने किया।