घर से भटक कर छुलहा पहुंची महिला को प्रशासन ने पहल कर भेजा गृह ग्राम बंधवा narmadanewstimes. in

 घर से भटक कर छुलहा पहुंची महिला को प्रशासन ने पहल कर भेजा गृह ग्राम बंधवा 


अनूपपुर ।03 अक्टूबर 2024 जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी पर स्थापित छुलहा रेलवे स्टेशन के सामने श्री तीरथ राठौर के दुकान के पास विगत 4 दिनों से 60 वर्षीय महिला घर से भटक कर आश्रय लिए हुई थी। जिसकी सूचना पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के दिशा-निर्देशन में महिला बाल विकास की टीम ने महिला का रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में संचालित वन स्टॉप सेन्टर लाया। जहां महिला से परामर्श करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसका नाम शांति पिता मैकू बैगा ग्राम बंधवा जुगवारी जिला शहडोल (म.प्र.) की निवासी है। जिस पर महिला बाल विकास विभाग की टीम द्वारा सूत्रों के माध्यम से शहडोल जिले के उक्त ग्राम बंधवा में सम्पर्क स्थापित किया गया। जहां ज्ञात हुआ कि महिला द्वारा बताई गई जानकारी सत्य है। जिसके उपरांत पुलिस विभाग से समन्वय कर महिला के गृह ग्राम बंधवा जुगवारी जिला शहडोल पहुंचाकर महिला के जेठ के पुत्र भागीरथी एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों के सुपुर्द किया गया। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  विनोद परस्ते एवं सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यवाही में  अशोक कुमार त्रिपाठी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी मबावि व श्रीमती हुरून निशा सहा. उप निरीक्षक कोतवाली अनूपपुर, गुड्डू साकेत सुरक्षा कर्मी ओएससी की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget