**रक्षित केंद्र अनूपपुर में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर**
**सेकड़ो की संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजन हुए लाभान्वित**
**पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर की पहल पर रेडियंस हॉस्पिटल नागपुर से आए विशेषज्ञों द्वारा की गई जांच**
जिला पुलिस इकाई अनूपपुर के रक्षित केंद्र में दिनांक 23/11/24 से 24/11/24 तक दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसमें 140 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार जन द्वारा अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया गया । रेडियंस हॉस्पिटल नागपुर से आए कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों ने सभी का उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी ,त्वचा संबंधी ,अस्थिरोग संबंधी तथा महिलाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जांच की गई।
जांच कर समुचित उपचार बताया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में संपूर्ण व्यवस्था रक्षित निरीक्षक एवं टीम के द्वारा निष्पादित की गई।