*थाना राजेंद्रग्राम में जिला बदर का आरोपी भौम उर्फ शंकर यादव को किया गया गिरफ्तार*
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी के मार्ग दर्शन में गुंडा, निगरानी एवं जिला बदर की निरंतर चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में थाना राजेंद्रग्राम का आदतन जिला बदर आरोपी भौम उर्फ शंकर यादव पिता कोसू यादव उम्र 31 साल निवासी किरगी के संबंध में दिनांक 23/11/24 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर आरोपी भौम उर्फ शंकर राजेंद्रग्राम में घूम रहा है सूचना पर तत्काल टी.आई. राजेंद्रग्राम के नेतृत्व में उक्त आदतन अपराधी जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किये जाने हेतु टीम भेजी गई जो पुलिस टीम द्वारा जिला बदर आरोपी भौम उर्फ शंकर यादव पिता कोसू यादव निवासी किरगी को फॉरेस्ट कालोनी राजेंद्रग्राम से पकड़ा जाकर जिला बदर आदेश का उल्लंघन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना राजेंद्रग्राम में अपराध क्रमांक 258/24 धारा 223 बी.एन.एस. एवं धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी भोम उर्फ शंकर यादव के विरूद्ध थाना राजेंद्रग्राम में हत्या , हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी,मारपीट झगड़ा, अवैध शस्त्र धारण करना, अश्लील गालियां देना, बलात्कार , जिला बदर का उल्लंघन एवं एससीएसटी एक्ट कुल 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन जिसे न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जिला अनूपपुर द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को आदेश क्रमांक 0027/जिला बदर/2023 के पालन में आगामी एक वर्ष की अवधि के लिए जिला अनूपपुर की चतुर्दिक राजस्व सीमा तथा सीमा से लगे हुए म.प्र. के जिलो शहडोल, उमरिया, डिण्डौरी की सीमाओ से निष्कासित किये जाने का आदेश जारी किया गया है उक्त आदेश के पालन में दिनांक 31/12/23 को जिला बदर आरोपी भौम उर्फ शंकर यादव को उपरोक्त जिलों की सीमाओं से बाहर निष्कासित किया गया था । जो उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी भौम उर्फ शंकर को राजेंद्रग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश गया है। जिला बदर आरोपी भौम उर्फ शंकर को गिरफ्तार करने में टी.आई. राजेंद्रग्राम के नेतृत्व में उनि. त्रिलोक वालरे, प्र.आर.26 धीरेन्द्र कोल आर.342 प्रवीण अचाले आर.497 मूरत सिंह के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई।