*कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी का किया औचक निरीक्षण*narmadanewstimes . in

 *कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी का किया औचक निरीक्षण*


 

 *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को बेहतर सुविधाएं मुहैय्या कराने के दिए निर्देश*

अनूपपुर । 6 नवंबर 2024 कलेक्टर  हर्षल पंचोली आज जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इसका विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एक्स-रे कक्ष, रक्त जांच कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्षा, मरीज पंजीयन केंद्र, ब्लड कलेक्शन केंद्र सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.बी. अवधिया नगर परिषद जैतहरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी  भूपेंद्र सिंह सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी का अमला उपस्थित था।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रक्त जांच पंजी का भी निरीक्षण किया तथा मरीज को रक्त जांच सेंपल का रिपोर्ट समय पर उपलब्ध हो रहे हैं अथवा नहीं, के संबंध में भी दूरभाष से मरीजों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने 1 नवंबर से 5 नवंबर तक रक्त जांच कराने आए मरीजों के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर बताया गया की 1 नवंबर से 5 नवंबर तक कुल 30 मरीज का रक्त जांच किया गया है। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को एक्स-रे कक्ष का ताला बंद पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ताला बंद के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक्स-रे कक्ष में जिसकी ड्यूटी लगाई गई है, वह तीन दिवस यहां तथा तीन दिवस पुष्पराजगढ़ में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित की लिखित ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में लगाने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य ने केंद्र जैतहरी में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लिस्ट का निरीक्षण किया तथा रोगी कल्याण समिति से बायोमेट्रिक मशीन का क्रय कर बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नेत्र सहायक, मेडिकल अधिकारी एवं रेडियोग्राफर की अनुपस्थिति पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget