*बाल भारती पब्लिक स्कूल, अनूपपुर के छात्रों ने युवा उत्सव में किया शानदार प्रदर्शन
*
अनुपपुर। बाल भारती पब्लिक स्कूल, अनुपपुर, जो चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी, नई दिल्ली और हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एमबीपीएमपीएल), जैतहरी के संयुक्त सहयोग से संचालित है, लगातार प्रतिभा और उत्कृष्टता का केंद्र बना हुआ है। हाल ही में सूर्या होटल, अनुपपुर में आयोजित 28 वें युवा उत्सव जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने असाधारण कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
कविता पाठ में अमन राठौर ने प्रथम स्थान हासिल कर नकद (₹2,500/-) प्राप्त किया | अंतरा अग्रवाल ने पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर नकद (₹2,500/-) प्राप्त किया। लोक नृत्य टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर नकद (₹5,000/-) प्राप्त किया, जबकि डेक्लामेशन प्रतियोगिता में अभया अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल कर नकद (₹2,500/-) प्राप्त किया। आलोक नामदेव ने इसी श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल कर नकद (₹1,000/-) प्राप्त किया। मोबाइल फोटोग्राफी में अनिरुद्ध शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल कर नकद (₹1,000/-) प्राप्त किया,
एमबीपीएमपीएल जैतहरी के सीओओ एवं प्लांट हेड आनंद देशपांडे, आर.के. खटाना एवीपी एडमिन एंड एचआर और विजय सोनी एजीएम लैंड रिक्विजिशंस एंड आरएंडआर ने विजेताओं की सराहना करते हुए उनके समर्पण की प्रशंसा की और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के प्रोत्साहक वातावरण को बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उन्नति जोशी ने विजेताओं को बधाई देते हुए स्कूल के प्रबंध निकायों के सहयोगात्मक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने और आगे बढ़ने के लिए लगातार मंच प्रदान करते हैं।