जिला जेल में आयोजित किया गया दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
313 कैदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई दवाई
अनूपपुर । 29 दिसंबर 2024 कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला जेल अनूपपुर में निरुद्ध कैदीयों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन जिला जेल परिसर में किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीमती एस बी अवधिया जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस सी राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। इस दौरान उप जेल अधीक्षक तिवारी भी मौजूद रहे।
दो दिवसीय शिविर में जिला जेल के 313 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जरूरतमंद कैदियों को औषधियां भी प्रदाय की गई।