जिला जेल अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न
अनूपपुर । 31 दिसम्बर 2024 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता के निर्देशानुसार जेल बंदियों के अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, प्लीबारगेनिंग व पैरोल विषय पर जिला जेल अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शिविर में उप अधीक्षक जिला जेल अनूपपुर इंद्र कुमार तिवारी, शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल से डिप्टी चीफ रामकृष्ण सोनी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती शोभा पटेल, समस्त जेल बंदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय एवं जिला जेल के स्टाफ उपस्थित थे।
जिला जेल अनूपपुर में आयोजित शिविर में द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ने बंदियों से उनके विधिक अधिकारों और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए जाने वाली विधिक सहायता एवं सलाह योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आप अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। अपने बचाव पक्ष के अधिवक्ता को अपने प्रकरण की संपूर्ण जानकारी दें, जिससे वह सफलतापूर्वक न्यायालय में आपका पक्ष रख सके और न्याय पाने में आपको सुगमता हो। साथ ही उन्होंने शिविर में बंदियों को प्लीबारगेनिंग व पैरोल के संबंध में बताया एवं बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की।