12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती 'युवा दिवस' पर
स्वस्थ शरीर एवं मन के लिए किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार
सामूहिक सूर्य नमस्कार के अनूपपुर में जिला स्तरीय तथा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में लोगों ने की सहभागिता
अनुपपुर । 12 जनवरी 2025 स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी युवा दिवस पर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया । युवा दिवस पर जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण व धूप दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर सुधाकर सिंह बघेल, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, जिला शिक्षा अधिकारी टी आर आर्मो, नगर निरीक्षक पुलिस श्री अरविंद जैन सहित स्पोर्ट्स टीचर, युवाओ, महिलाओं, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एच एस बहेलिया कन्या विद्यालय के प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र सिंह विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट, पुलिस जवान, समेत जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों, पत्रकारों, अधिकारी, कर्मचारियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता निभाई ।
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आकाशवाणी के पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया गया। अकाशवाणी के प्रसारण के माध्यम से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम स्वामी विवेकानंद जी की वाणी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के संदेश के साथ ही सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का कार्यक्रम किया गया प्रसारित संदेश के अनुसार उपस्थित सभी लोगों ने कतारबद्ध होकर सूर्य नमस्कार प्रार्थना, प्राणायाम की मुद्रा के तहत सूर्य नमस्कार के 12 आसनों के तीन चक्र प्रतिभागियों द्वारा किए गए। तत्पश्चात प्राणायाम अनुलोम-विलोम का अभ्यास भी कराया गया। जिसके अनुसार भस्त्रिका प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम प्रतिभागियों द्वारा किया गया। योगाभ्यास योग प्रशिक्षक जे.पी. शर्मा, श्रीनिवास तिवारी तथा श्रीमती माधुरी राठौर, नयन मिश्रा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का गायन हुआ। तत्पश्चात् स्वामी विवेकानंद जी के संदेश का प्रसारण हुआ। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।