**संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन विश्वविद्यालय द्वारा घोषित वार्षिक परिणाम में BMLT /BPT एवं B. Sc (Biotechnology) का शत प्रतिशत रहा परिणामnarmadanewstimes. in

 **संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन  विश्वविद्यालय द्वारा घोषित वार्षिक परिणाम में BMLT /BPT एवं B. Sc (Biotechnology) का शत प्रतिशत रहा परिणाम


** 

अनूपपुर । जिला मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय में संचालित पैरामेडिकल /साइंस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा BMLT        (बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी)  प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और BPT (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी)  प्रथम वर्ष  व अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा घोषित किए गए बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी),  के वार्षिक परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने संस्थान का नाम रोशन किया है।  

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल अच्छे अंक प्राप्त किए बल्कि कई छात्रों ने टॉपर्स की सूची में स्थान बनाकर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया। विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है।  

**उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना**  

महाविद्यालय  संचालक अंकित शुक्ला ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। उन्होंने कहा, "यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और महाविद्यालय में प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है।"  

**विद्यार्थियों की मेहनत का नतीजा**  

पैरामेडिकल विभाग मे BPT प्रथम वर्ष से अजय कु. त्रिपाठी , BMLT प्रथम वर्ष से शिवम राठौर, दीपिका विश्वकर्मा, चांदनी केवट, BMLT द्वितीय वर्ष से ज्योति गोस्वामी, काजल बंजारे, आरती तिर्की एवं B.Sc (Biotechnology ) संकाय से रौशनी गुप्ता, रीता पौत्तम, प्रेमवती खांडे जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया , विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा, "महाविद्यालय में मिली प्रेरणा और नियमित पढ़ाई ने मुझे यह मुकाम हासिल करने में मदद की।"  

**महाविद्यालय का योगदान**  

महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह परिणाम महाविद्यालय की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतीक है। शिक्षकों ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में छात्रों को समय-समय पर मार्गदर्शन, आधुनिक सुविधाएं, और उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री प्रदान की जाती है।  

**अभिभावकों की खुशी**  

विद्यार्थियों की सफलता पर उनके अभिभावकों ने गर्व व्यक्त किया। अभिभावको ने कहा कि, "हम अपने बच्चों की मेहनत और महाविद्यालय की मदद के लिए आभारी हैं। यह हमारे लिए गर्व का पल है।"  

**भविष्य की योजनाएं**  

महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि वे आगामी वर्षों में भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने का प्रयास करेंगे।  

इस उपलब्धि से महाविद्यालय न केवल शहर में, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget