पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा विश्व हिन्दी दिवस पर सम्पन्न हुआ व्याख्यान
-
अनूपपुर । शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के हिन्दी विभाग द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना ने मॉ वीणा पाणि सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से किया तथा हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने आर्शीवचन दिये । विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने वैश्विक जगत में हिन्दी की लोकप्रियता और वैज्ञानिकता पर प्रकाश डालते हुए छात्र -छात्राओं को हिन्दी के बढ़ते हुए प्रभाव को रेखांकित किया । डॉ. भजन लाल प्रधान ने अपने वक्तव्य में हिन्दी के प्रति छात्र-छात्राओं में अभिरुचि बढ़ाने और हिन्दीे को रोजगार परक माध्यम बताया । विश्व हिन्दी दिवस पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी । इस अवसर पर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव , प्राध्यापक डॉ. भजन लाल प्रधान, डॉ. लाल सिंह बंजारा, अतिथि विद्वान डॉ. योगेश तिवारी, डॉ.दीपक गुप्ता डॉ. दुर्गेश द्विवेदी,डॉ. तरन्नुम शरबत सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. योगेश तिवारी ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. दीपक गुप्ता ने किया ।