अमरकंटक के गीता स्वाध्याय मंदिर में संत मंडल की हुई वार्षिक समीक्षा बैठक narmadanewstimes. in

 अमरकंटक के गीता स्वाध्याय मंदिर में संत मंडल की हुई वार्षिक समीक्षा बैठक ।



 

51 हजार दीप प्रज्वलित कर अधिक उत्साह से मनाया जाएगा देव उठनी एकादशी पर्व ।

संवाददाता - श्रवण उपाध्याय 

अमरकंटक । मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में शनिवार 06/09/25 को गीता स्वाध्याय  मंदिर में अमरकंटक संत मंडल की एक महत्वपूर्ण वार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें क्षेत्र के सभी प्रमुख आश्रमों के संतों ने भाग लिया । इस बैठक में आगामी दीपोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी अमरकंटक में दीपोत्सव (देव उठनी एकादशी) का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा । प्रयास रहेगा कि  पिछले वर्ष की अपेक्षा , इस वर्ष ज्यादा उत्साह से दीपक ,  पूजन , सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहतर तरीके से की जावेगी । 

बैठक में वार्षिक गतिविधियों पर खास चर्चा कर संतो ने बताया कि पूर्व में अमरकंटक संत मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षा रोपण , स्वच्छता अभियान , रुद्र गंगा आश्रम का पुनर्स्थापना , दशहरा उत्सव का आयोजन प्रारंभ , देव दीपोत्सव पर्व की शुरुआत का सांस्कृतिक संरक्षण का वृत्त रखा गया ।

बैठक में संतो ने कहा कि दीपोत्सव के कार्यक्रम नर्मदा नदी के तट रामघाट पर ही होगा और इस वर्ष  51 हजार दीप प्रज्वलित किया जाएगा । साथ ही सभी आश्रमों और नगर में भी अपने अपने घरों में भी  दीपक जलाएंगे । जिससे पूरे अमरकंटक में एक अलौकिक दृश्य उत्पन्न के साथ भव्य रौनक दिखेगी ।

बैठक में यह भी संतो ने कहा कि दीपोत्सव पर्व के दिवस भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा जाएगा । 

संतो का प्रवचन और सत्संग भी होगा जिससे  संत-महात्माओं के माध्यम से दीपोत्सव के महत्व और आध्यात्मिक संदेशों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा । 

दीपक जलाने और मंच  व्यवस्था बनाने के लिए वालेंटियर की खास व्यवस्था  बनाई जाएगी । 

दीपोत्सव आयोजन बाद   प्रसाद वितरित किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद मिलेगा ।

संतो ने कहा कि दीपोत्सव पर्व हो या अन्य त्यौहार , सभी का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पर्व मनाना नहीं  बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है ।

अमरकंटक संत मंडल  ने सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है ।

*आयोजन की तैयारी* 

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आश्रमों , नागरिकों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा की जावेगी । दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद के साथ-साथ एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण का भी अनुभव कर सकें ।

संत मंडल ने देव दीपोत्सव के लिए नगर के वरिष्ठ व्यवसाई एवं समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल को कार्यक्रम का प्रमुख बनाया गया है । 

*संत मंडल का आवाहन* 

अमरकंटक संत मंडल ने सभी आश्रमों एवं नगर वासियों से आग्रह किया है कि त्योहारों जैसे  दुर्गा उत्सव आदि पर चंदा देने के पूर्व आयोजकों से फूहड़ एवं अश्लील गाने न बजने पर ही सहयोग करे, जिससे अमरकंटक की धार्मिक पवित्रता बनी रहे ।

दीपोत्सव अमरकंटक की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और इसे सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस पावन पर्व में भाग लेकर श्रद्धालु आध्यात्मिक चेतना और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं।

अमरकंटक संत मंडल की विशेष बैठक में मुख्य रूप से - स्वामी नर्मदानंद जी महाराज गीता स्वाध्याय मंदिर , राजेश आजाद झूलेलाल आश्रम , स्वामी लवलीन महाराज धारकुंडी आश्रम , स्वामी नर्मदानंद जी महाराज शंकराचार्य आश्रम , स्वामी बरखा पुरी जी महाराज कैलाश पुरी आश्रम , स्वामी भगवान दास जी महाराज गणेश धुना आश्रम , स्वामी अखिलेश्वर दास जी महाराज कामद गिरी सेवा आश्रम , गोपाल दास महाराज गोपाल आश्रम , शास्त्री राम नरेश दुबे मार्कंडेय आश्रम , गणेश पाण्डेय श्रीयंत्र मंदिर , ओमप्रकाश अग्रवाल (बबलू) ,  बाल्मीकि जैसवाल ( संपर्क प्रमुख ) , दिनेश साहू ( समन्वयक )  , शिव खैरवार (सह समन्वयक ) , पत्रकार श्रवण उपाध्याय ,  उमाशंकर पाण्डेय (मुन्नू) ,  एवं अमरकंटक के अनेक  संत महात्मा और सदस्यगण उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget