नीलकंठ कंपनी की मनमानी के विरोध में भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
महाप्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला, दिया समस्याओं के समाधान का भरोसा
अनूपपुर । एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडांड खुली खदान परियोजना में कार्यरत नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड कंपनी तथा एसईसीएल की मनमानी एवं क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राजनगर ग्रामीण श्रीमती सुषमा जोशी के नेतृत्व में 4 सितंबर 2025 को भाद तिराहा निमहा ग्राम पंचायत के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 10 सूत्री मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन स्थल पर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने पहुंचकर सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया तब जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन को समाप्त किया।
आंदोलन के बाद जागा प्रबंधन
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनगर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जोशी के द्वारा 15 दिन पूर्व एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं जिला प्रशासन को एसईसीएल कंपनी एवं नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड द्वारा क्षेत्र की जा रही उपेक्षा और मनमानी के विरोध में पत्र सौंपा गया था लेकिन उस पर कोई पहल नहीं हो रही थी जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को आज सड़क पर उतरकर विरोध का रास्ता अपनाना पड़ा इसके बाद एसईसीएल प्रबंधन एवं नीलकंठ कंपनी कुंभकर्णी निद्रा से जगा और समस्याओं के समाधान पर बात की।
कंपनी के सामने रखी प्रमुख मांगे
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जोशी ने एसईसीएल एवं नीलकंठ इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड कंपनी के सामने प्रमुख रूप से मांगों को रखते हुए मांग किया कि हमारे क्षेत्र की कीमती जमीनों को अधिग्रहित किया गया है लेकिन आज भी हमारे क्षेत्र के युवा बेरोजगार घूम रहे और उन्हें रोजगार से वंचित रखा गया है उन्हें रोजगार पर लगाया जाए। नीलकंठ कंपनी के भारी वाहनों के कारण ग्रामीण क्षेत्र की सड़क खराब हो चुकी है और आवागमन करने में ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिसे तत्काल बनवाया जाए । सड़क मार्ग के किनारे स्टेट लाइट लगाने की व्यवस्था बनाई जाए जिससे कि आवागमन करने में लोगों को सुविधा हो सके।
प्रदूषण पर करें नियंत्रण
नीलकंठ कंपनी के वाहनों से कोयल का परिवहन किया जा रहा है जिसके कारण भारी प्रदूषण हो रहा है प्रदूषण के रोकने के उपाय किए जाएं मूलभूत सुविधाओं के लिए सीएसआर मद का उपयोग हमारे ग्रामीण क्षेत्र में किया जाए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र का उत्थान हो सके क्षेत्र में बिजली पानी की व्यवहार सुचारू रूप से व्यवस्था के साथ जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है उन्हें तत्काल नौकरी और मुआवजा प्रदान किया जाए जैसे मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
प्रबंधन ने मांगा समय
मंडल अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र पर एसईसीएल जमुना कोतमा में क्षेत्र के महाप्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर 15 दिवस का समय मांगा है और समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया है इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को समाप्त किया और चेतावनी दी कि यदि दिए गए समय पर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी समय में पुनः आंदोलन के लिए संगठन को बाध्य होना पड़ेगा।