रीवा से बेंगलुरु एयरलिफ्ट की गई आंचल शुक्ला, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की तत्परता से बची जान narmadanewstimes. in

 रीवा से बेंगलुरु एयरलिफ्ट की गई आंचल शुक्ला, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की तत्परता से बची जान


अनूपपुर । जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र की निवासी कुमारी आंचल शुक्ला पिता नरेंद्र शुक्ला जिनका हृदय प्रत्यारोपण वर्ष 2018 में हुआ था, की तबीयत 26 अक्टूबर 2025 को अचानक बिगड़ गई। गंभीर हालात में उन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज में सुधार न होने पर अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.के. वर्मा ने तुरंत उन्हें रीवा के  सुपर हॉस्पिटल रेफर किया।स्थिति की सूचना जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल को दी गई तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए 31 अक्टूबर 2025 को आंचल शुक्ला को रीवा से एयर एम्बुलेंस के जरिए बेंगलुरु के नारायण हॉस्पिटल में स्थानांतरित करवाया। वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। ग़ौरतलब है कि वर्ष 2018 में भी आंचल शुक्ला के हार्ट ट्रांसप्लांट के समय उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विशेष पहल कर उनका जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। एक बार फिर उन्होंने संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए आंचल की जान बचाने में विशेष सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget