*भाजपा पार्षद खुशबू कुलदीप गुप्ता ने बिटिया आराध्या गुप्ता के जन्मदिन में 582 कन्याओं का पूजन,कन्या भोज एवं विशाल भंडारा करायाnarmadanewstimes. in

 *भाजपा पार्षद खुशबू कुलदीप गुप्ता ने बिटिया आराध्या गुप्ता के जन्मदिन में 582 कन्याओं का पूजन,कन्या भोज एवं विशाल भंडारा कराया



*

*विशाल भंडारा में लगभग 5000 व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया*

खुशियों की दास्तां में धर्म एवं आस्था को ध्यान में रखते हुए कुलदीप गुप्ता भाजपा नेता एवं पत्रकार एवं श्रीमति खुशबू गुप्ता अपनी बिटिया के जन्मदिन 28/10/2025 के अवसर पर मानस गायन,251 कन्याओं का पूजन,कन्या भोज कराने का संकल्प सिगुड़ी मोड़ में लिया था जिसका आज 582 कन्याओं के पूजन से पूरा हुआ शांति पूर्ण एवं भव्य उत्सव में पूरा परिवार एक साथ एवं कुलदीप गुप्ता के साथियों ने कन्याओं का पूजन किया।विशाल भंडारा में लगभग 5000 व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया।सिगुड़ी मोड़ से विशाल भंडारा चला लेकिन विधि का विधान कोई बदल नहीं सकता और कन्या पूजन का स्थान पार्षद श्रीमती  खुशबू कुलदीप गुप्ता के घर पर संपन्न हुआ स्थान परिवर्तन का निर्णय परिवार वालों ने भारी बारिश के बीच लिया कुलदीप गुप्ता का कहना है घर के भीतर एक साथ इतनी  कन्याओं का पूजन मेरे लिए सौभाग्य की बात थी अनिश्चितता में यदि मां जगदम्बा की कृपा हो तो सब कुछ निश्चित हो जाता है सिद्ध महाराज की कृपा थी तो विशाल भंडारा सिगुड़ी मोड़ में चला और कन्याओं का पूजन हमारे घर में परिवारजनों एवं अपने साथियों के बीच मनाया।।

*बिटिया को आशीर्वाद देने पहुंचे सभी आगंतुकों को हृदय से धन्यवाद भी किया गया। बिटिया आराध्या गुप्ता को जन्मदिन की बधाई देने जिले के प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारी,नगर परिषद मानपुर के अधिकारीगण,पत्रकार साथी,किसान,मजदूर भाई बहन,व्यापारी बंधु आएं।*

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget