*विधुत उत्पादन के कार्य में लगे ठेका श्रमिक अज्ञात विस्फोट से झुलसे!*narmadanewstimes.in


 *विधुत उत्पादन के कार्य में लगे ठेका श्रमिक अज्ञात विस्फोट से झुलसे!*


अनूपपुर

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का सीएचपी  अनियमितता एवं लापरवाही के दौड़ में अब्बल है,और इसी बात को लेकर संयंत्र के सुपरवाइजर कुंजबिहारी साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।मामला ताप विद्युत गृह के विवादित स्थल सीएचपी का है। जहां सीएचपी के अधिकारियों के द्वारा रिजर्ब फारेस्ट की भूमि पर अबैध कब्जा कर मेंटीनेंस का यार्ड बना रखा है।सोमवार के दरमियानी रात लगभग दस बजे शुक्ला एसोसिएट के ठेका श्रमिक रामनरेश पटेल निवासी ग्राम धनगवां(फुनगा) तथा प्रवीण गुप्ता निवासी ग्राम बरगंवा (अमलाई) का कार्य के दौरान अज्ञात कारणों से आग भड़क जाने के कारण बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें उपचार के लिए चचाई, अनूपपुर, तथा रायपुर में इलाज की खबरें आ रही है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 60% के करीब झुलस चुके श्रमिकों ने मीडिया के समक्ष अपने बयान में सीनियर संयंत्र सुपरवाइजर  कुंजबिहारी साहू, आशीष प्रजापति, ठेकेदार के सुपरवाइजर  तथा अन्य अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का बयान दर्ज कराए हैं यही नहीं पूर्व में अनूपपुर के आजाक थाने में फरियादी भाई लाल कोल निवासी ग्राम मेडियारास थाना चचाई के द्वारा  संयंत्र पर्यवेक्षक कुंजबिहारी साहू पैतृक निवासी सकोला (खोली) तथा सरकारी आवास E टाइप 15 जो अपना रुम किराये में देकर गांव में राजनीति करते हैं,के विरुद्ध दिनांक 13/11/21 को समस्त श्रमिकों ने प्रताड़ित करने एवं मां बहन की भद्दी गालियां देने की शिकायत मुख्य अभियंता उत्पादन, अधीक्षण अभियंता सेवाएं तथा थाने में सामूहिक रूप से की थी तथा श्रमिक ने जाति सूचक गाली देने की घटना को साक्ष्य के रूप में रिकार्ड कर सबूत भी दी थी,जिसमें अब तक कार्यवाही न होना आश्चर्य की बात है ,विदित हो कि विस्फोटक सामग्री रखने के लिए जिला कार्यालय  से अनुमति लेकर सुरक्षित स्थान पर रखना चहिए लेकिन संयंत्र सुपरवाइजर एवं अधिकारी ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए शाम एवं रात के पारी में चार श्रमिक के स्थान पर दो श्रमिक को कार्य पर लगायें एवं बगैर सुपरवाइजर तथा बिना संयंत्र सहायक के कार्य कराते हैं तथा कंपनी के दस्तावेजों में सुपरबाइजर एवं एक संयंत्र सहायक की ड्युटी होती है जो मूर्त रूप से कभी काम पर नहीं आते, जिसे ताक पर रखकर संयंत्र का संचालन किया जाता है,जब सभी संयंत्रश्रमिक स्वतत्रंता दिवस मनाकर बूंदी खा रहे थे उसी समय एम के टेंडर्स का आउटसोर्स श्रमिक रामभजन चौरसिया से सूरज कुशवाहा नाम का  सुपरवाइजर बगैर सेफ्टी बेल्ट लगायें सीढ़ी में चढ़ाकर कार्य करा रहा था सीढ़ी के टूट जाने से चौरसिया का दो दांत, हाथ,पैर फैक्चर हो गया उक्त मामले को शिथिल करने के लिए अधिकारी बुढार के निजी अस्पताल जैन के यहां तात्कालिक इलाज कराकर छोड़ दिया है,लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दिये लापरवाही से कार्य करने पर दुर्धटना होना आम बात है।पूर्व में एम के टेंडर्स कार्य क्षेत्र में दुर्धटना हुआ और भगवान दीन यादव नाम के श्रमिक का मौत भी हुआ माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए मृतक के करीबी रिश्तेदार  दीपक यादव को काम पर रख भी लिए बाद में दीपक को बाहर का रास्ता दिखा दिये,इसी तरह ईएमडी के श्रमिक  गोकुल यादव के आंख में कटिंग के दौरान आंख में स्टील का तुकड़ा आंख की पुतली को खराब कर दिया ठेकेदार ने कुछ समय तक आर्थिक सहयोग तो दिया बाद में अनफिट घोषित कर विनोद पाण्डेय नाम के ठेकेदार ने बाहर कर दिया और अब गोकुल बेरोजगार हैं इसी तरह सीएचपी के श्रमिक राकेश सिंह का भी दुर्धटना हुआ और उनका पैर टूट गया,उन्हें ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा पूरा मदद करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन बाद में मदद मांगने पर सीएचपी के अधिकारी बोलने लगे हम किस श्रम कानून के अंतर्गत आपकी मदद करें आदेश की कापी बताओ और मदद नहीं मिली, सभी लोगों की यही गलती थी कि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई,और सभी प्रभावित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget