*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में सूर्य नमस्कार और रन फ़ॉर स्वदेशी का आयोजन
*
अनूपपुर । स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में विविध प्रेरणादाई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के संरक्षक त्त्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुए।
इस अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता किया। सूर्य नमस्कार के माध्यम से युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में किया गया। इसी क्रम में “रन फॉर स्वदेशी” नाम से एक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसके माध्यम से स्वदेशी अपनाने, आत्मनिर्भर भारत तथा राष्ट्रीय चेतना का संदेश समाज तक पहुँचाया गया।
प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना ने अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और योग, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय जिला संगठक डॉ ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी सुश्री पूनम धांडे द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. नीरज श्रीवास्तव एवं डॉ. सूरज परवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर डॉ देवेंद्र बागरी, डॉ हीरा सिंह, डॉ प्रीति सागर मलैया, डॉ अजय जायसवाल, श्रीमती ज्योति रौतेल, कुमारी अंजलि की विशेष उपस्थिति रही।

