संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के BMLT विषय के छात्र -छात्राओं का 93% प्रतिशत रहा परीक्षा परिणामnarmadanewstimes.in

 संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के BMLT विषय के छात्र -छात्राओं का 93%  प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम



महाविद्यालय संचालक एवं शिक्षकों ने मेधावियों का किया सम्मान एवं मिठाई खिलाई


अनूपपुर । जिला मुख्यालय स्थित संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के बीते शाम BMLT के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें अनूपपुर जिले के संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के BMLT विषय के विद्यार्थियों का 93% परीक्षा परिणाम रहा | मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालय  संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा |  जिले मे संचलित संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज लगातार विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य हेतु सदैव तत्पर रहा हैं | 


अच्छे परिणाम हासिल कर विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय को गौरवान्वित किया गया | महाविद्यालय  के होनहार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुएं अच्छे अंक प्राप्त किये हैं  जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़़ के चापा जिले के अध्यनरत छात्र त्रियोगी द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया द्वितीय स्थान पर पेंड्रा जिले के लालपुर गांव की अध्यनरत छात्रा हेमंत राठौर द्वारा द्वितीय एवं चापा जिले की अध्यनरत छात्रा काजल बंजारा द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त किया | अच्छे प्रतिशत अंक प्राप्त कर अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।  महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने  विद्यार्थियों को मिठाई खिला कर सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget