महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती का भव्य आयोजन हुआ संपन्न
अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 25 दिसंबर 2023 को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने महामना को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहां कि केंद्र उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की कार्यप्रणाली को प्रशिक्षित करने का एक आदर्श काम कर रहा है। केंद्र ने एक एनईपी 2020 अभिविन्यास और संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया और आगे यह 8.1.2024 से 15.1.2024 तक एक और कार्यक्रम करने जा रहा है। इसके अलावा, केंद्र क्रमशः जनवरी, फरवरी और मार्च 2024 के महीने में शॉर्ट टर्म कोर्स, फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) और रिफ्रेशर प्रोग्राम भी करने जा रहा है। उन्होंने मालवीय जीवनवृत्त और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के माध्यम से उच्च शिक्षा के विकास में उनके योगदान के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर प्रो. एनएसएचएन मूर्ति (कुलसचिव), प्रो. आलोक श्रोत्रिय, (डीन-अकादमिक), प्रोफेसर भूमिनाथ त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू, डॉ. वी.एन. मिश्रा (ओएसडी टू वीसी), डॉ. मारिया जोसेफिन, डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. प्रवीण गुप्ता, श्री रत्नेश (पीएस टू वीसी), रिसर्च स्कॉलर्स खालिद बशीर, संजीब गहिर, और श्याम दास गोंड) शामिल हुए।



