जैतहरी जनपद का दिव्यांग शिविर हुआ संपन्न
221 दिव्यांग जनों का किया गया परीक्षण, 28 दिव्यांग जनों के बनाए गए प्रमाण पत्र
आठ दिव्यांग को मिलेगी मोटराइज्ड साइकिल
अनूपपुर । जनपद पंचायत जैतहरी के प्रांगण में प्रातः 10:30 बजे से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में कुल 221 दिव्यांग जनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 28 दिव्यांग जनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाया गया एवं आठ दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड साइकिल के लिए पात्र पाया गया । शिविर में जिला पंचायत जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष राजीव सिंह के साथ अन्य जनपद सदस्यों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही ।कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र मणि मिश्रा मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह आदि संबंधित जन उपस्थित रहे।




