सांसदों के निलंबन को लेकर अनूपपुर कांग्रेस का प्रदर्शनnarmadanewstimes.in

 सांसदों के निलंबन को लेकर अनूपपुर कांग्रेस का प्रदर्शन



अनूपपुर / संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दल आक्रोशित हैं। इसी सिलसिले में अनूपपुर में 22 दिसंबर शुक्रवार को अनूपपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में  जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा तिराहे में   धरना-प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह  ने मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुएं कहां कि विधानसभा और लोकसभा लोकतंत्र के मंदिर हैं। आज भाजपा ने जनप्रतिनिधि के ताकत को भाजपा की सरकारों ने  कमजोर कर दिया।

देश आज साफ़-साफ़ देख रहा हैं कि संसद के अंदर आज कैसे 'बुलडोज़र' चलाया जा रहा है. ये विरोधियों को रौंदने की प्रक्रिया है. अमित शाह जी को, उनकी विफलताओं को बचाने के लिए विपक्ष पर, जनप्रतिनिधियों पर, जनता के मूल अधिकारों पर 'का हनन किया जा रहा है, जिसको लेकर आज पुरे देश मे कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है।

 कार्यवाहक जिला अध्यक्ष करतार सिंह ने कहां कि  सांसदों के निलंबन की लड़ाई बाहुबली तक आ गई है. उन्होंने आरोप लगाया हैं कि सरकार बहुमत का बाहुबली बन रही है. बहुमत के दम पर ही वो विपक्ष को कुचलने पर तुली है. जवाब में सरकार ने विपक्ष को ही गूरूर में बता दिया है. और सांसदों की पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया, विपक्ष आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर है, इस दौरान, मंडल अध्यक्ष गुलाब पटेल, अनूपपुर विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र पटेल, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, राम संजीवन गौतम, बहादुर पटेल, मो नजीर,राजू पटेल, संजय सोनी,  सचिन पटेल, नीरज मिश्रा,मनोज पटेल,रामलाल, मनीष भोजवानी,  आदि सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget