*अवैध कारोबारियों के हौसले हैं बुलंद*
*रेत ठेकेदार के कर्मचारी पर जान लेवा हमला*
*चार पहिया गाड़ियों को किया गया क्षतिग्रस्त*
*अनूपपुर* । जिले में इन दिनों अवैध कारोबार कुकुरमुत्ता की तरह फल- फूल रहा है चाहे अवैध रेत , अवैध पत्थर, अवैध मुरूम या फिर अवैध गांजा -दारु एवं सट्टा , इन सब पर शासन -प्रशासन का मानो डर ही न हो, वहीं आम जनमानस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिले में सख्त कलेक्टर होने के बावजूद अवैध खनन माफियाओं को किसका संरक्षण है? जो की शासन -प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर अपने अवैध कारोबार को संचालित करने में सफल है,
*अवैध दबंगईयो के हौसले बुलंद*
जिले में संचालित रेत खदान के ठेकेदार के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने जान लेवा हमला कर दिया । जिसकी शिकायत रेत ठेकेदार द्वारा फुनगा चौंकी में की हैं। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
रेत ठेकेदार के कर्मचारी संदीप तोमर ने बताया कि रेत खदान में काम करते हैं। अवैध रेत चोरी रोकने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान रक्सा से कोलमी रोड़ पर गाड़ी क्रमांक एमपी 65 एमबी 17 जिसमें दो लोग मौजूद थें। उनमें से एक व्यक्ति जो खुद को फौजी बता रहा था , बोला कि तुम लोग यहां क्यों घूम रहे हो , यह मेरा गांव हैं। उस वक्त रेत ठेकेदार का कर्मचारी बात की तो उसने 10 से 12 लोगों को इकट्ठा कर रेत ठेकेदार के कर्मचारी पर जान लेवा हमला कर दिया। सभी लोगों ने डंडों से मारपीट की और दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी शिकायत रेत ठेकेदार ने फुनगा चौंकी में की है । अब देखना बाकी यह है कि पुलिस प्रशासन किसके पक्ष में सख्त कार्यवाही करेगी?


