पीआर टी पैरामेडिकल कालेज के विद्यार्थीओं ने मारी बाजी बीएमएलटी पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा
-
"बेहतर शिक्षा का बेहतर परिणाम "
अनूपपुर ।अनूपपुर नगर में संचालित पण्डित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय में अध्यनरत पैरामेडिकल कोर्स बीएमएलटी के विद्यार्थियों का प्रशिक्षित परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक अर्जित करते हुए क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । कोरोना काल के बाद सत्र 2020-21 में प्रवेशित विद्यार्थियों की परीक्षा विगत वर्ष 2022 में संपन्न हुई थी जिसका परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा जारी किया गया। जिन पाठ्यक्रमों को करने के लिए विद्यार्थी महानगरों की ओर जाते थें, आज वो सभी पाठ्यक्रम उनके घर के पास उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था के साथ संचालित हैं। जिससे उनका पैसा और समय बचता हैं ।
महाविद्यलाय से ग्राम बीड से गंगाधर प्रजापति 80% अंक लाकर प्रथम स्थान पर है, ग्राम बर्री से लक्ष्मी राठौर 78% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर और ग्राम झीलम पुष्पराजगढ़ से अध्ययनरत छात्रा 74 % अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं । छोटे -छोटे गाँव से आने वाले विद्यार्थियों का सपना पूर्ण हो रहा है , अभिभावकों को बहुत खुशी हैं ।
महाविद्यालय में अध्ययनरत शेष सभी विद्यार्थियों ने सभी टापर्स को बधाइयां दी और आपस में मिठाइयां बांटीं । महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र तिवारी ने कहां कि पैरामेडिकल की शिक्षा से अपने आप को जोड़ते हुए विद्यार्थियों ने एक बेहतर भविष्य की कल्पना की हैं । इस तरह कें परिणाम उनके लगन और समर्पण को दर्शाते हैं।
महाविद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षा व मार्गदर्शन ही विद्यार्थियों का भविष्य दक्ष हाथों से गढ़ रहा हैं। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र बहु प्रतीक्षित परीक्षा को लेकर अत्यंत खुश दिखें।

