अमरकंटक स्थित सोनमूड़ा मे ग्लास कैंटीलीवर सनराइज व्यू प्वाइंट का निर्माण प्रारंभ narmadanewstimes.in

 अमरकंटक स्थित सोनमूड़ा मे ग्लास कैंटीलीवर सनराइज व्यू  प्वाइंट का निर्माण प्रारंभ



व्यू प्वाइंट तक पहुंच मार्ग हेतु पाथवे सहित अन्य निर्माण कार्य भी होंगे


पुराने व्यू प्वाइंट पर निर्माण कार्यों के प्रारंभ होने से वहां जाना किया गया प्रतिबंधित 


अमरकंटक - श्रवण उपाध्याय 

           मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली  पवित्र नगरी अमरकंटक में 31 दिसंबर 2023 मैंकल पर्वत पर स्थित प्राकृतिक एवं नैसर्गिक भव्यता से परिपूर्ण पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमूड़ा मे आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्य तथा क्षति ग्रस्त व्यू प्वाइंट के स्थान पर ग्लास कैंटीलीवर सनराइज व्यू प्वाइंट का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं । निर्माण कार्यों को दृष्टिगत रख पुराने व्यू प्वाइंट पर निर्माण कार्यों के प्रारंभ होने से वहां जाना प्रतिबंधित किया गया है । 

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 73 लाख की लागत से सोनमूड़ा स्थिति वर्तमान क्षतिग्रस्त सनराइज व्यू प्वाइंट को तोड़कर ग्लास कैंटीलीवर सनराइज व्यू प्वाइंट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है । सोनमुड़ा व्यू प्वाइंट तक पहुंच मार्ग पाथवे की क्षतिग्रस्त रेलिंग का मरम्मतीकरण एवं अनियंत्रित पानी के बहाव से हो रहे कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल, आरसीसी ड्रेन , गेबियन स्ट्रक्चर , बोल्डर अप्रोन का कार्य नगर परिषद अमरकंटक द्वारा 41 लाख की लागत से प्रारंभ कर दिया गया है ।

उक्ताशय की जानकारी नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगर पालिका अधिकारी  चैन सिंह परस्ते एवं उपयंत्री  देवल सिंह ने दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget