लोकसभा क्षेत्र शहडोल के लिए रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष 20 मार्च को एक नाम निर्देशन पत्र हुआ दाखिलाnarmadanewstimes.in

 लोकसभा क्षेत्र शहडोल के लिए रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष 20 मार्च को एक नाम निर्देशन पत्र हुआ दाखिला


 

अनूपपुर ।20 मार्च 2024 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी। जिसके क्रम में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 12 (अ.ज.जा.) शहडोल के रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा 20 मार्च को चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन किया गया। तदानुसार 20 मार्च से नाम निर्देशन पत्र दाखिला का कार्य प्रारंभ हुआ। अभ्यर्थी या उनके प्रस्तावक 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। 20 मार्च को 01 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर  आशीष वशिष्ठ के समक्ष लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 12 (अ.ज.जा.) शहडोल के लिए आज भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा अपना नामांकन प्रस्तुत किया गया।  

    नाम निर्देशन की संवीक्षा 28 मार्च 2024 तक की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा तथा मतगणना की तिथि 04 जून 2024 निर्धारित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget