डॉ देवेंद्र तिवारी को भारत विकास परिषद विंध्य प्रांत के प्रांत अध्यक्ष के रूप में मनोनीत
अनूपपुर। संपर्क,सहयोग,संस्कार, सेवा और समर्पण इन पांच सूत्रों पर कार्य करने वाली भारतवर्ष की पूर्ण राष्ट्रीय और सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद 1963 से नर सेवा ही नारायण सेवा के लक्ष्य को लेकर सतत समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए आ रही हैं भारत विकास परिषद विंध्य प्रांत के आगामी 1 वर्ष के कार्यकाल हेतु अनूपपुर शाखा के प्राथमिक सदस्य, समाज सेवी डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी को प्रांत अध्यक्ष के दायित्व पर मनोनीत किया गया हैं विंध्य प्रांत के अंतर्गत आने वाले 12 जिला अनूपपुर ,शहडोल ,उमरिया ,कटनी, पन्ना, छतरपुर ,सतना, रीवा ,सीधी व सिंगरौली और वर्तमान में बने नए जिला मैहर और मऊगंज आते हैं। भारत विकास परिषद की शाखा के सदस्य समाज के संपन्न और प्रबुद्ध व्यक्ति होते हैं जो समाज में सेवा और संस्कार के सतत नि:शुल्क कार्य करते हैं । समाज से लेकर समाज को देने का कार्य भारत विकास परिषद 1963 से करते आ रहा हैं ।अनूपपुर शाखा के सदस्य को प्रांत अध्यक्ष के रूप में पाकर अनूपपुर शाखा गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। डॉ देवेन्द्र कुमार तिवारी विगत 10 वर्षों से अनूपपुर शाखा के प्राथमिक सदस्य के रूप कार्य करते हुए, भारत विकास परिषद में प्रांतीय संगठन सचिव, प्रांतीय महासचिव और प्रांतीय उपाध्यक्ष जैसे विविध दायित्वों का निर्वाहन करते हुए अब प्रांत अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से मनोनीत किये गए है। प्रांत के सभी सदस्यों के द्वारा डॉ. तिवारी को बधाइयां प्रेषित की जा रही हैं । भारत विकास परिषद अनूपपुर के पदाधिकारी राज किशोर तिवारी, बीरेंद्र सिंह ,आनंद पाण्डेय, राकेश गौतम , संतोष सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, पुष्पेंद्र पांडे , डॉ देवेंद्र सिंह बागरी, सुदामा राम पांडे, रामनारायण उरमलिया, राजू अग्रहरि, अरविंद पाठक, विवेक बियानी, गजेंद्र सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, विद्याधर पांडे,राम सुरेश मिश्रा, रमाकांत तिवारी, विजय कुमार तिवारी, मिस उन्नति बी जोशी,श्रीमती शब्द अधारी राठौर, श्रीमती शशि तिवारी, श्रीमती पंकज गौतम, श्रीमती वंदना सोनी, जिला संघ संचालक राजेंद्र प्रसाद तिवारी , हरिशंकर वर्मा , मनोज कुमार द्विवेदी और सभी सदस्यों ने डॉक्टर देवेंद्र तिवारी को बधाइयां प्रेषित की है ।

