जनजातीय विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग द्वारा स्मार्ट शॉपिंग ट्रॉली के निर्माण से बाजार में नई क्रांति का जन्म होगा
अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के शोधार्थी अमित गुप्ता एवं अदिति सरावगी ने विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एक क्रांतिकारी स्मार्ट शॉपिंग ट्रॉली का आविष्कार किया है। यह ट्रॉली उत्पादों की पहचान कर उनका बिल तुरंत तैयार कर देती है, जिससे ग्राहकों को लंबी कतारों में खड़े होने से मुक्ति मिलेगी और उनका समय भी बचेगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह अद्भुत ट्रॉली है। जिसके डिज़ाइन को हाल ही में भारत सरकार के पेटेंट ऑफिस में पंजीकृत किया गया है। इसमें सेंसर और RFID टैग का उपयोग करके उत्पादों की पहचान की जाएगी तत्पश्चात यह जानकारी तुरंत क्लाउड-आधारित सिस्टम को भेजी जाएगी अर्थात यह स्मार्ट शॉपिंग ट्रॉली न केवल ग्राहकों के लिए सुविधाजनक है,
बल्कि इसमें कई अन्य आकर्षक विशेषताएं भी हैं जैसे - त्वरित बिलिंगअर्थात ट्रॉली में रखे गए सामानों को स्कैन करके तुरंत बिल तैयार हो जाता है, यह ग्राहकों को उत्पादों की कीमतों की तत्काल जानकारी प्रदान करता है, जिससे वे अपनी खरीदारी को बेहतर ढंग से नियोजित कर सकते हैं, यह ग्राहकों को अपने बजट के अनुसार खरीदारी करने में मदद करता है, ग्राहकों को लंबी कतारों में खड़े होने से बचाता है और खरीदारी का समय कम करता है।
पेटेंट मिलने पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने पूरे कॉमर्स विभाग को बधाई देते हुए कहा कि 'इस सफलता ने, न सिर्फ कॉमर्स विभाग का अपितु पूरे विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। यह स्मार्ट शॉपिंग ट्रॉली निश्चित रूप से भारतीय शॉपिंग अनुभव में क्रांति लाएगी। यह न केवल ग्राहकों को सुविधा प्रदान करेगी बल्कि शॉपिंग मॉल और थोक व्यापारियों की दक्षता में भी सुधार करेगी। इसका प्रत्यक्ष लाभ ग्राहक और व्यापारियों को मिलेगा'। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि 'पिछले दो वर्षों के इसके डिज़ाइन पर काम चल रहा था जो अब आधिकारिक रूप से पेटेंट आफिस में रजिस्टर्ड है। यह स्मार्ट शॉपिंग ट्रॉली न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में खरीदारी के परंपरागत तरीके को बदलने की क्षमता रखती है। यह पेटेंट निश्चित रूप से आने वाले समय में खरीदारी को अधिक सुखद और सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा'।

