पीआर टी कॉलेज अनूपपुर के एनएसएस के विद्यार्थींयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ -
अनूपपुर । पंडित राम गोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर के द्वारा महाविद्यालय में अध्यनरत एनएसएस के स्वयंसेवकों हेतु 7 दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ , महाविद्यालय द्वारा लिए गए गोद ग्राम बर्री में दिनांक 30 मार्च 2024 से किया , जो दिनांक 5 अप्रैल 2024 को समाप्त होगा । विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ जीवन मूल्यों को समझने ,उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी व सहभागिता की समझ पैदा करने और समाज में जागरूक पैदा करने हेतु महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। इस विशेष शिविर के दौरान शिविरार्थी विविध गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के साथ संस्कार और सामाजिक जीवन के नैतिक मूल्यों को भी समझते है ।
शिविर में स्वयं सेवकों द्वारा बहुउपयोगी परियोजना कार्य के माध्यम से समाज एवं समुदाय के लोगों के बीच संदेश प्रसारित किया कि पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, विद्युत संरक्षण, कुपोषण से बचाव, स्वच्छता, शिक्षा, मतदाता जागरूकता और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ इत्यादि गतिविधियों में सामान्य जन की क्या भूमिका होनी चाहिए ।
विशेष शिविर का उद्घाटन शु्क्रवार , दिनांक 30 मार्च 2024 को अपरान्ह 3:00 बजे गोद ग्राम बर्री में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम बर्री के उप- सरपंच संतोष कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पांडे, सहायक प्राध्यापक डॉ संगीता, ग्राम पंचायत बर्री के पार्षद संजय राठौर रहे एवम उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पीआर टी महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा की गई । उद्घाटन सत्र का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के अनुपम छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि समर्पित कर की गई तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके के अतिथियों का स्वागत किया। उप सरपंच संतोष के द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सेवा के रूप में कार्य करते देखकर प्रसन्नता जाहिर की गयी और कहा गया कि विद्यार्थियों में इस तरह के सेवा भाव से ही उनमें व्यक्तित्व निर्माण होता है । पार्षद संजय राठौर द्वारा अपने उद्बोधन मे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को समझने और उनको जीवन में अनुसरण करने की बात कहीं गयी । वहीं डॉ.ज्ञान प्रकाश ने विद्यार्थियों का समाज के प्रति उत्तरदायित्व और उनके निर्वाहन पर अपना व्याख्यान दिया। अंत में डॉक्टर देवेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा एनएसएस के विशेष शिविर के उद्देश्य और शिविर में आए स्वयंसेवकों के कर्तव्य ,अपने और अपने समाज के प्रति क्या जिम्मेदारी होने चाहिए इस पर व्याख्यान दिया गया।
अंत मे शिविर के कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा दैनिक क्रियाकलापों की सूची विद्यार्थियों को बताई। विद्यार्थियों को खेल और मनोरंजन के कुछ तरीके भी कार्यक्रम अधिकारी रंजना साहू के द्वारा दी गई तत्पश्चात अल्पाहार के उपरान्त सत्र समाप्त की घोषणा की गई। उद्घाटन में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

