पत्रकारों के हित की लड़ाई लडूंगा अंतिम सांस तक- राधाबल्लभ शारदा
*एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों का किया गया सम्मान
उमरिया । जिला मुख्यालय उमरिया में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सम्मेलन किया गया। जिसका शुभारंभ मां वीना वादिनी सरस्वती के तैल चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्पहार और बालिकाओं ने मधुर स्वागत गीत के साथ किया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राधा बल्लभ शारदा जी प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,भोपाल संभागीय अध्यक्ष रमेश जोशी, शहडोल संभागीय अध्यक्ष नीरज गुप्ता,संभागीय महासचिव आनंद पांडेय, उमरिया जिला के जिलाध्यक्ष राजू गुप्ता,समाचार को सज्ञान में लेकर कार्यवाही करने वाले जिला कलेक्टर धरनेंद्र जैन जी अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह,डिप्टी कलेक्टर,एसडीओपी जिला संपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी जी मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार बांधव भूमि के सम्पादक राजेश शर्मा जी,दैनिक जन दुनिया के सम्पादक सन्तोष गुप्ता जी,संतोष द्विवेदी जी,अरुण त्रिपाठी जी,संजय तिवारी जी एवं क्षेत्र से आए हुए पत्रकारों का सम्मान शाल श्री फल के द्वारा संगठन और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया गया साथ ही संगठन की तरफ से पत्रकारों सहित क्षेत्र और ग्रामीण अंचल के वरिष्ठ और युवा पत्रकार को पहचान दिलाने के समन्वय प्रयास किए जा रहे है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों के हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है पत्रकारों के हित की लड़ाई में अंतिम सांस तक लडूंगा। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को हम संगठन के माध्यम से पत्रकारों को संस्थान से नियुक्ति पत्र और मानदेय दिलाकर रहेंगे। सरकार से हमारी बात चल रही है जल्द ही सार्थक परिणाम पत्रकार हित में सामने आएंगे। कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जिले के पत्रकार बड़े ही लगन के साथ कार्य कर रहे है जिनसे प्रशासन को परस्पर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान कार्यक्रम को जिले के अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी संबोधित किया। आयोजन के दौरान क्षेत्र के पद परिचय पत्र प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया। इस दौरान एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं मोहम्मद खालिक अंसारी के द्वारा सफल मंच संचालन कर सभी का आभार जताया गया।

