कमिश्नर ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़की के छात्रों से किया संवादnarmadanewstimes.in

 कमिश्नर ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़की  के छात्रों से किया संवाद


अनूपपुर
। कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने विद्यार्थियों से कहा है कि वह बड़े सपने देखें तथा लक्ष्य बनाकर उसे हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करें। कमिश्नर ने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी जीवन के एक-एक मिनट का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जो हम नहीं कर सकते हैं किसी भी कार्य को करने के लिए एवं लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ निश्चय जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप भी कलेक्टर, कमिश्नर, डॉक्टर, इंजीनियर और अच्छे व्यापारी बन सकते हैं इसके लिए निरंतर परिश्रम करने की आवश्यकता है।कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद आज अनूपपुर जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़की के निरीक्षण के दौरान छात्रों से संवाद किया।

कमिश्नर ने छात्रों से कहा कि छात्रों को सामान्य ज्ञान का सतत रूप से अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना हमारे पास सामान्य ज्ञान होगा हम उतने प्रभावशाली एवं शक्तिशाली होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को  समाचार पत्रों का सतत अध्ययन करना चाहिए। कमिश्नर ने छात्रों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिनका छात्रों ने सही और सटीक जवाब दिया। कमिश्नर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी सतत रूप से दें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की छात्रों को सतत रूप से अध्ययन के लिए समाचार पत्र उपलब्ध कराएं।


 कमिश्नर  ने छात्रों से पढ़ लिखकर आगे क्या बनना चाहते हैं इस पर भी चर्चा की। जिस पर छात्रों ने अपनी रुचि अनुसार जवाब देते हुए बताया कि कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई शिक्षक, कोई व्यापारी  बनना चाहता है। जिस पर कमिश्नर ने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए की छात्र भविष्य में जो बनना चाहते हैं उन्हें उस क्षेत्र के पाठ्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दें एवं उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें। कमिश्नर ने छात्रों से कहा कि पढ़ते वक्त किसी भी विषय से कोई भी प्रश्न मन में उठे तो बेझिझक शिक्षकों से पूछे एवं शिक्षकों को निर्देश दिए की शिक्षक भी छात्रों की संकाओं  को दूर  करें।

इस दौरान कमिश्नर ने विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी चर्चा की एवं उनसे भी अपील करते हुए कहा कि आप बीच-बीच में विद्यालय का भ्रमण अवश्य करें एवं  बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करें। 

इस दौरान संयुक्त आयुक्त विकास  मगन सिंह कनेश भी कमिश्नर के साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget