बाल भारती पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का हुआ आयोजन
अनूपपुर । जैतहरी बाल भारती पब्लिक स्कूल (बीबीपीएस) ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक "विज्ञान की रोशनी से जगमगाए युवा मन" थीम के साथ एक सप्ताह तक चलने वाला भव्य आयोजन किया. यह उत्सव VIPNET (विज्ञान प्रसार नेटवर्क) और MPCST (मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद) के सहयोग से आयोजित किया गया था।
सप्ताह भर चलने वाले इस उत्सव में कई रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, तथा छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने और उनकी जिज्ञासा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । छात्रों ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर अपने वैज्ञानिक ज्ञान का प्रदर्शन किया । "जादू नहीं विज्ञान है" कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञान के चमत्कारों को उजागर किया गया, एवं छात्रों को विज्ञान की रोचक दुनिया से रूबरू कराया । इसके अलावा "प्लास्टिक रहित पृथ्वी" पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । वन विभाग के रिचर्ड रॉय ने छात्रों को बीज ,गोंद बनाना सिखाया, जिससे उन्हें वनीकरण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व का एहसास हुआ। उत्सव के दौरान एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाकर स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाने में योगदान दिया, साथ ही मास्टर शेफ प्रतियोगिता के जरिए स्वस्थ भोजन बनाने पर ध्यान दिया गया, जिससे छात्रों में पोषण और संतुलित आहार के प्रति जागरूकता पैदा की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री उन्नति जोशी ने इस सफल आयोजन के लिए छात्रों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उत्सव युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह उत्सव विज्ञान के प्रति छात्रों की जिज्ञासा और रुचि को बढ़ाने में सफल रहा और युवा वैज्ञानिकों की भावी पीढ़ी को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बताया कि बीबीपीएस अनूपपुर की यह पहल शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जो छात्रों को ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे भविष्य में सफल हो सकें।

