अमरकंटक भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर,न.परि.अध्यक्ष ने मुक्तिधाम में रोपे नाशपाती के पौधेंnarmadanewstimes.in

 अमरकंटक भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर,न.परि.अध्यक्ष ने मुक्तिधाम में रोपे नाशपाती के पौधें


अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय 

                   मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में मंगलवार को नर्मदा नदी के उत्तर तट मुक्ति धाम मैदान में जिला अनूपपुर कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ जी और जिला पंचायत सीओ तन्मय  जी तथा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके तथा मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , सीएमओ भूपेंद्र सिंह , पार्षद शक्ति शरण पांडे , दिनेश द्विवेदी , सुखनंदन सिंह , कान्हा तिवारी , देवानंद खत्री , कर्मचारीगण आदि की मौजूदगी में शासकीय उद्यानिकी विभाग से आए नाशपाती के पौधें रोपित किए गए । यहां पर लगभग 600 पौधें लगाए जायेंगे जिसमे नाशपाती के ज्यादा वृक्ष होंगे । अमरकंटक में नाशपाती के पौधों हेतु प्राकृतिक वातावरण बहुत ही बढ़िया रहता है । नाशपाती के उद्यान में अनेक प्रजातियां मिलती है जिसमें नाशपाती ज्यादा स्वादिष्ठ और कीमती रहता है । अमरकंटक क्षेत्र में हर वर्ष भारी संख्या में वृक्ष लगाए जाते है जिनमें कहीं कहीं पर अच्छी हरियाली देखने को मिलती है । रख रखाव के चलते वृक्ष की बढ़ोतरी हो रही है पर जिन जगहों पर सुरक्षा नहीं हो पाती वहां के पौधें नष्ट भी हो जाते हैं । 

मुक्तिधाम में कलेक्टर  ने नाशपाती पौधा रोपण किया उसके बाद नगर परिषद को निर्देशित किया की जितने में यह पौधें लगेंगे उनकी सुरक्षा , व्यवस्था कड़ाई से की जावें और फेंसिंग की बाउंड्री पूरी तरह मजबूत रहें । 

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अमरकंटक भ्रमण के दौरान शासकीय उद्यानिकी में नाशपाती आदि विकास कार्य का जायजा लेने पहुंचे । वहां पर सहायक संचालक उद्यानिकी से उन्होंने कहां की अमरकंटक स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी को पर्यटकों के भ्रमण के विकसित करने के निर्देश दिए और उद्यानिकी विस्तार के अंतर्गत नाशपाती, चीकू तथा अन्य फलदार पौधों का रोपण सुनिश्चित करते हुए उद्यान को जन आकर्षक बनाया जाय ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget