*कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री, कमिश्नर एवं एडीजीपी ने कोतमा के पुरनिहा तालाब में किया श्रमदान*
अनुपपुर । मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एस. जामोद एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर ने आज प्रातः काल अनूपपुर जिले के नगर पालिका क्षेत्र कोतमा के वार्ड नंबर 7 में स्थित पुरनिहा तालाब में "जल गंगा संवर्धन" अभियान के अंतर्गत श्रमदान करते हुए कहा कि यह आवश्यक है कि अभियान को रस्म अदायगी न माना जाए। हम सभी जल स्त्रोतों को सहेजने उनकी साफ-सफाई और उनके आस-पास वृक्षारोपण जैसी गतिविधियां जनभागीदारी से सुनिश्चित करें।
मंत्री जयसवाल ने कहा कि वे 16 जून तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक दिन जल स्रोत स्थल पर जाकर स्थल के संरक्षण साफ-सफाई और वृक्षारोपण गतिविधियों में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि नदियों के उद्गम स्थल के आसपास बरगद, पीपल, नीम बहेड़ा, आम, बेल आदि के पौधे लगाएं जल स्त्रोतों को संरक्षित करने और उन्हें समर्थ बनाने में सक्षम बनाएं। इस प्रकार के पौधों के रोपण को प्राथमिकता दी जाए।
इस दौरान में अपर कलेक्टर अनूपपुर अमन वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा अजय सराफ, नगर पालिका उपाध्यक्ष कोतमा श्रीमती वैशाली ताम्रकार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की सहित जल-गंगा संवर्धन अभियान से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक तथा मीडिया कर्मी ने भी श्रमदान किया।